Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड की अनोखी संस्कृति का पर्व फूलदेई पर बनी एलबम का लोर्कापण...

उत्तराखंड की अनोखी संस्कृति का पर्व फूलदेई पर बनी एलबम का लोर्कापण किया गया

मसूरी। चैत्र मास के रूप में उत्तराखण्ड का नया साल शुरू होता है। घोघा माता के पूजन से जहॉ प्रकृति की होली का आगाज होता है वहीं यह एक मात्र यह ऐसा त्योहार है जो पूर्ण रूप से बच्चों को समर्पित है इसी परम्परा को बखूबी से प्रदर्शित करता गढ़वाली एलबम गीत ‘फूलदे ल्हेक चौत ऐगे, लैगे नयो साल का लोकार्पण किया गया।
फूलदेई गीत एलबम का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, निर्देशक प्रदीप भण्डारी, कमलेश, गायिका प्रेरणा और वीरेन नेगी ने सयुंक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित किया है।

इस मौके पर एलबम के निर्देशक प्रदीप भंडारी ने बताया कि मार्च महीनें के मध्य से प्रारम्भ होने वाले चैत्र मास की पहली गति (तारीख़) से बच्चे प्रातः काल में उठकर नाना प्रकार के खूबसूरत फूल गुच्छ को लोगों के घरों की देहरी में बिखेर आते हैं और साथ ही गीत गाकर उस घर की सुख समृद्धि की कामना प्रकृति की देवी घोघा माता से करते हैं। साथ ही देहरियों को पूजने और उसे पवित्र करने की महान रश्म है।

फूलदेई के रूप में घोघा माता पूजन का यह विश्व का एक मात्र ऐसा अनूठा पर्व है जो केवल देवभूमि उत्तराखण्ड में ही मनाया जाता है। उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र में यह पर्व कहीं 1 से 8 गते तक मनाया जाता है तो कहीं कहीं पूरे मास मनाया जाता है। आम तौर पर अठवड़ू (अष्ठमी) को घोघा माता के विधिवज पूजन प्रसाद वितरण और भोग के साथ इस त्योहार का समापन होता है। पूजा कुमांऊ में मुख्य रूप से संक्रांति के दिन फूलदेई के रूप में यह त्योहार वृहद स्तर पर मनाया जाता है। ‘फूलदे ल्हेक चैत ऐगे, लैगे नयो साल’ गीत को सुप्रसिद्व गायिका मीना राणा ने गाया है तथा संगीतकार संजय कुमोला हैं। इस एलबम में मुख्य अभिनेत्री के रूप में शिवानी भारती व गीतकार ओम प्रकाश सेमवाल हैं। कैमरा और एडीटिग की नागेन्द्र प्रसाद ने की है तथा एलबम के निर्देशक प्रदीप भण्डारी है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिका सभासद जसोदा शर्मा ने प्रदीप भंडारी को बधाई दी व कहा कि यह गीत निश्चित की उत्तराखंड की विलुप्त होती फूलदेई पर्व को पुनर्स्थापित करने व नई पीढ़ी को इससे जोड़ने का कार्य करेगा। इस मौके पर बिल्लू बाल्मीकि, संदीप राणा, जगजीत कुकरेजा, पूरण रावत आदि मौजूद रहे।

 

एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह मनाया

 

May be an image of 11 people, people sitting, people standing, indoor and text that says 'एक्टिव मीडिया प्रेस कलब ACTIVE MEDIA PRESS CLUB REA 52'
मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में अध्यक्ष दीपक सक्सैना ने सभी को होली की बधाई दी व सभी के परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं संयोजक प्रदीप भंडारी ने भी सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे। इसके बाद सदस्यों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया व होली की एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, नीरज अग्रवाल, सहित क्लब महामंत्री अमित गुप्ता, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, शूरवीर भंडारी, सूरत सिंह रावत, दीपक रावत, तान्या सैली बक्शी, उपेंद्र लेखवार, मोहसिन तन्हा, आशीष भटट, आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments