Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1047

होली पर दो पक्षों में बवाल चले लाठी-डंडे, मरीज को लेने जा रही एंबुलेस के कर्मी को लोगों ने पीटा

0

देहरादून, देश के साथ साथ उत्तराखण्ड़ में भी होली की धूम रही। होली के रंगों में मस्त नशेड़ियों ने कई जगहों पर जमकर बवाल मचाया है। ऋषिकेश के होली के दिन बीमार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय लेकर आए 108 सेवा के दो कर्मचारियों के साथ वहां पहले से मौजूद करीब एक दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं यह लोग एंबुलेंस की चाबी लेकर भाग गए। वहीं दूसरी ओर होली के मौके पर श्यामपुर थाना क्षेत्र में दो समुदाय के लोगों के बीच रंग डालने को लेकर जमकर बवाल हुआ। देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए की दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे व पत्थर चलने लगे। वहीं तीसरा मामला चमोली का है यहां होली पार्टी में रंग लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में अवर अभियंता समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है |

मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे रायवाला क्षेत्र की 108 सेवा एंबुलेंस को दो घायल को चिकित्सालय लाने के लिए कॉल आयी। कॉल अटेंड करते हुए 108 सेवा के पायलट जयदेव और इएमटी अनिकेत वाहन लेकर निकलने लगे। इस बीच हॉस्पिटल के अंदर ही एंबुलेंस को रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था और हमलावर नशे में थे। इन्होंने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अनिकेत और पायलट जयदेव के साथ मारपीट की। मदद के लिए यह दोनों चिकित्सालय के अंदर भागे। बाद में सूचना पाकर चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हमलावरों की संख्या करीब एक दर्जन बताई गई है। इन्होंने एंबुलेंस का शीशा भी तोड़ दिया। वहीं हमलावर एंबुलेंस की चाबी लेकर मौके से भाग गए। बताया जाता है कि यह लोग ढाल वाला मुनिकीरेती क्षेत्र के रहने वाले हैं। एंबुलेंस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ॠषिकेश के श्यामपुर थाना क्षेत्र में होली के दौरान दोपहर बाद दो समुदाय के लोग रंग डालने को लेकर आमने सामने आ गए। मामला देखते ही देखते मारपीट तक बढ़ गया। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चले और पत्थर बाजी हुई। जिसमें एक पक्ष के पांच जबकि, दूसरे पक्ष के चार लोगों को चोटें आई है। वहीं दूसरी ओर चमोली में ग्रामीण निर्माण विभाग गोपेश्वर में अपर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत संदीप राणा व जिला बचत अधिकारी अर्शित गोंदवाल अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ मंडल स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में होली की पार्टी के लिये गए थे। जहां अचानक 4 से 5 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उनके साथ मौजूद महिलाओं को रंग लगाने की जिद्द करने लगे। वहीं, जब संदीप और अर्शित ने उनका विरोध किया तो अज्ञात लोगों द्वारा उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे संदीप और अर्शित लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। वहीं, दोनों घायलों को विभागीय लोगों ने आनन-फानन में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

अब उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के अलावा अन्य लोगों की नियुक्ति पर लगी रोक

0

देहरादून, उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों में अगले महीने से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के अलावा अन्य लोगों की नियुक्ति पर रोक लग जाएगी। उपनल के महाप्रबंधक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा (सेवानिवृत्त) के मुताबिक उपनल को पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए बनाया गया है। जिसमें अगले महीने से गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों की नियुक्तियां नहीं हो पाएगी।

 

प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए 2004 में उपनल का गठन किया गया था, ताकि इसके माध्यम से विभिन्न विभागों में उन्हें नियुक्तियां दी जा सके। लेकिन समय-समय पर इसमें गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों की भर्ती होती रही है।

 

पूर्व में वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्य सचिव ने पूर्व सैनिकों के अलावा गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों को भी उपनल से भर्ती का शासनादेश जारी किया था। पूर्व सैनिकों की नाराजगी के बाद इसे निरस्त किया गया। जबकि अब 2020 में कोविड की वजह से गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोगों के लिए फिर से इसके माध्यम से नियुक्ति का रास्ता खोल दिया गया।

शुरुआत में एक साल के लिए नियुक्ति का रास्ता खोले जाने के बाद इसे कुछ और समय के लिए बढ़ाया गया, लेकिन अब 31 मार्च 2022 के बाद गैर सैन्य पृष्ठभूमि के लोग उपनल के माध्यम से नियुक्ति नहीं पा सकेंगे। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को उपनल के माध्यम से उनकी योग्यता के हिसाब से उन्हें विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाता है। इस समय प्रदेश में 21 हजार से अधिक उपनल कर्मचारी विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
महाप्रबंधक उपनलब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा (सेनि.) का कहना है कि उपनल पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए बना है। कोविड के दौरान अन्य लोगों को भी इसके माध्यम से नियुक्तियां दी गई, लेकिन अगले महीने से अन्य लोग इसके माध्यम से नियुक्तियां नहीं पा सकेंगे।

द कश्मीर फाइल्स में उत्तराखंड़ के तन्मय ने निभाया अब्दुल का किरदार

0

देहरादून, उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकार तन्मय लोहनी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स अहम किरदार निभाया है। कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स में
तन्मय ने फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के पोते शिवा के दोस्त अब्दुल का किरदार निभाया है। फिल्म में शानदार अभिनय के लिए कुछ दिन पहले ही प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें सम्मानित भी किया था।

हल्द्वानी के रहने वाले तन्मय की माता ने बताया कि तन्मय को अभिनय का बचपन से ही शौक रहा इसके लिए वो खूब मेहनत भी करते हैं। उनकी मेहनत भी रंग लाई और द कश्मीर फाइल्स में उनका अब्दुल के किरदार के लिए चयन हो गया।
इस फिल्म को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बुधवार को शहर के एक सिनेमाघर में फिल्म देखी। दल के पदाधिकारियों ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार को पहली बार सच्चाई के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। इसके लिए फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री समेत सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं।

यूक्रेन का पलटवार, एयर स्ट्राइक कर रूस के 14 ठिकानों को किया तबाह

0

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 23वें दिन भी जंग जारी है। दोनों में से भी देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक बार फिर से तानाशाह बताया। उन्होंने पुतिन के लिए तल्ख शब्दों का प्रयोग किया। बाइडन ने पुतिन को हत्यारा तानाशाह और एक विशुद्ध ठग बताया। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर से देश को संबोधित किया।

मेलिटोपोल के मेयर को किया सम्मानित
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव को सम्मानित किया। उन्होंने मेयर इवान को ऑर्डर फॉर करेज से सम्मानित किया। बता दें कि मेयर इवान फेडोरोव रूसी सेना के कब्जे में थे। हाल ही में उन्हें रिहा किया गया है। मेयर की रिहाई के बदले में रूस ने अपने 9 सैनिकों को आजाद करवाया।।

अरब का पहला देश लेबनान यूक्रेन के समर्थन में
बता दें कि इस युद्ध में कई देश यूक्रेन को सपोर्ट कर रहे हैं। कई देश यूक्रेन को आर्थिक सहायता के साथ युद्ध सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं। वहीं अरब का एक देश भी अब यूकेन के सपोर्ट में आ गया है। लेबनान अरब का पहला देश बन गया है, जिसने यूक्रेन का समर्थन करते हुए रूस का विरोध किया है।

रूस के 14 ठिकानों पर बमबारी
इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी एयर फोर्स ने रूस के 14 ठिकानों को तबाह कर दिया है। यूक्रेन की एयर डिफेंड फोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 14 ठिकानों को तबाह कर दिया है। यह एयरस्ट्राइक 17 मार्च को की गई थी। हालांकि रूस को कितना नुकसान हुआ है यह बात अभी सामने नहीं आई है।

यूक्रेन को मिला 203 नोबेल पुरस्कार विजेताओं का समर्थन
रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन के समर्थन में 203 नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने पत्र लिखा है। इस पत्र में सभी ने कहा कि, रूस का यह कदम 1939 में पोलैंड पर नाजी जर्मनी के हमले की याद दिलाता है।

फिर से सिर उठाने लगा कोरोना, केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम

0

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के फिर से सिर उठाने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे इंफ्लूएंजा (Influenza)-जैसी बीमारी और सांस संबंधी (Respiratory Infections) गंभीर संक्रमण की फिर से निगरानी शुरू करें, ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नजरअंदाज नहीं हो सकें और कोविड नियंत्रण में रहे.

नमूनों को जीनोम के लिए भेजा जाएगा

इंफ्लूएंजा-जैसी बीमारी (ILI) और सांस संबंधी गंभीर संक्रमण (SARI) के मामलों की जांच सरकार के लिए कोविड प्रबंधन के स्तंभ रहे हैं. बहरहाल, इसकी जांच हाल में रोक दी गई थी, क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले कम आ रहे हैं. निगरानी बढ़ाने के तहत ILI और SARI से पीड़ित अस्पताल में भर्ती मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी और संक्रमित नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा.

राज्यों को लिखा पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड के स्वरूपों का समय पर पता लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने INSACOG नेटवर्क में जमा कराएं. उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार जांच जारी रखने, सभी सावधानियों का पालन करने और आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू करते समय सतर्कता नहीं छोड़ने पर भी जोर दिया.
संक्रमण पर रखें नजर

भूषण ने पत्र में कहा कि अगर मामलों के नए कलस्टर उभर रहे हैं तो प्रभावी निगरानी की जाए और ILI और SARI मामलों की नियमों के तहत जांच की जाए और उन पर नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नजरअंदाज न हों और कोविड संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में रहे.

जागरूकता करें पैदा

उन्होंने कहा कि राज्य मशीनरी को आवश्यक जागरूकता पैदा करनी चाहिए और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए. भूषण ने पत्र में कहा दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी होने के मद्देनजर 16 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्यों को नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने और कोविड की स्थिति की गहन निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई.(इनपुट-भाषा)

आधी रात को आते थे बलविंदर और पलविंदर के फोन, पत्नी ने रिसीव किया काॅल तो खुला बड़ा राज

0

आगरा, । पति के मोबाइल पर आधी रात को अक्सर बलविंदर का फोन आता था। पति उससे काफी देर तक बात करता रहता। मैसेज करता रहता। नंबर युवक का होने के चलते पत्नी ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।

करीब डेढ़ साल से यह सिलसिला जारी था। एक बार पति नशे में होने के चलते गहरी नींद में सो गया। उधर, आधी रात को पति के मोबाइल पर बलविंदर के नाम से फीड नाम से लगातार फोन आने लगे। पत्नी को लगा कि पति का दोस्त किसी मुसीबत में है, इसलिए उसने काॅल रिसीव की। वह कुछ कहती इससे पहले ही दूसरी ओर से महिला की नाराजगी भरी आवाज उसके कानों में पड़ी। जिससे पत्नी को शक हुआ, उसने पति के वाट्सएप चेक किया, उसमें पति व बलविंदर के नाम से भेजे गए मैसेज देखते ही मामला समझते देर नहीं लगी। पति ने प्रेमिका का नंबर बलविंदर के नाम से सेव किया हुआ था।

पत्नी ने उक्त नंबर को नोट कर अपने पास रख लिया। सुबह पति उठा तो उससे पूछताछ की। विवाद के बाद अब पति के पास बलविंदर के फाेन आने बंद हो गए। कुछ सप्ताह बाद मन्नू के नाम से पति के मोबाइल पर देर रात को फाेन आने लगे। पति ने पत्नी को विश्वास दिलाया कि यह उसके दोस्त का नंबर है। मगर, एक दिन पत्नी ने उक्त नंबर पर पति के फोन से काल की तो दूसरी ओर से किसी महिला की आवाज थी। प्रेमिका ने नया नंबर ले लिया था। जिसे पति ने दूसरे नाम से सेव कर लिया था। जिससे कि पत्नी को शक न हो। इसके बावजूद पत्नी ने उसे पकड़ लिया। उक्त नंबर भी उसने नोट कर लिया।

पति ने फिर से चालाकी दिखाई, प्रेमिका का नंबर तीसरी बार बदल दिया। इस पर उसने रिंकू जयपुर के नाम से नए नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर लिया। कुछ सप्ताह बाद उसके पास दोबारा देर रात में रिंकू के नाम से फोन आने शुरू हो गए थे। अब तक पत्नी भी पति की चाल से बखूबी वाकिफ हो चुकी थी। पति के मोबाइल से उक्त नंबर हासिल करके अपने फोन से काल की तो दूसरी ओर से महिला ने रिसीव किया। पत्नी द्वारा एक बार फिर से पकड़े जाने पर पति ने एक सप्ताह पहले चौथी बार प्रेमिका का नंबर बदलवा दिया। जिसे पलविंदर सिंह के नाम से सेव कर लिया। पत्नी ने इस नंबर को भी पकड़ लिया।

पति-पत्नी के बीच इसे लेकर रार हो गई। पत्नी ने पति की हरकतों का विरोध किया। उसे बच्चों के भविष्य का हवाला दिया। जिस पर पति ने सुधरने का आश्वासन दिया। पत्नी के अनुसार पांच दिन पहले पति ने उसे बताया कि जूता फैक्ट्री में उसकी नाइट शिफ्ट लग गई है। इस बीच एक परिचित ने पत्नी को बताया कि पति किसी और महिला के साथ रहने लगा है। पत्नी ने छानबीन की तो पता चला कि पति नाइट शिफ्ट के बहाने प्रेमिका के पास जाकर रहता है। वह पति जहां रहता है, वहां गई लेकिन पति को भनक लग गई।वह प्रेमिका के साथ भाग गया। तीन दिन से पति को खोज रही पत्नी उसका सुराग नहीं लगने पर गुरुवार को सिकंदरा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। पत्नी का पुलिस से कहना था कि पति घर पर खाने का कुछ सामान छोड़कर नहीं गया है। उसे तलाश किया जाए, पुलिस प्रेमिका को समझाए कि वह उसके पति को छोड़ दे।

शिक्षिका से 16 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह

शिक्षिका के अनुसार वह मूलरूप से अमृतसर की रहने वाली है। वह मथुरा में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थी। पति भी उसी स्कूल में स्कूल वैन चलाता था। इस दौरान उससे दाेस्ती कर ली। पति ने उससे कहा कि यदि वह शादी नहीं करेगी तो अपनी जान दे देगा। करीब 16 साल पहले दोनाें ने शादी कर ली। उसके दो बच्चे हैं। वह करीब 11 साल से सिकंदरा इलाके में किराए पर रह रही है।

बैंक में जमा पूंजी और मंगलसूत्र तक बेच दिया

पत्नी ने बताया कि उसके पास कुल आठ लाख रुपये थे। जो उसने नौकरी करने के दौरान व स्वजन से मिलने पर जमा किए थे। पति ने अपनी मौजमस्ती में यह सारी रकम उड़ा दी। एक-एक कर सारे जेवरात बेच डाले। अंत में उसका मंगलसूत्र तक बेच दिया। सारी रकम गंवाने के बाद करीब दो साल पहले सिकंदरा इलाके में एक जूता फैक्ट्री में काम करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात वहां एक महिला से हो गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। पति उसे लेकर चला गया है।(जागरण)

 

कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम में बाबा के किये दर्शन, फिर खेली होली

0

खटीमा, कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले कैंची धाम में बाबा के दर्शन किए और फिर होली खेली। यहां से वह देहरादून के लिए रवाना होंगे। दिल्ली से लौटने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड में सीएम को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। सबकी निगाहें दिल्ली पर लगी हैं। केंद्रीय नेताओं से मंत्रणा करने के बाद कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई विधायकों के अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में लौटने की सूचना है, खटीमा पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि जनता के शुक्रगुजार हैं कि उनके आशीर्वाद ने उन्हें राजनीति में मुकाम दिलाया। जो जनादेश अभी मिला है उनके लिए वह आभार व्यक्त करते हैं। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। सर्राफ पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक वार्ता के बाद पत्रकारों से भी रूबरू धामी ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आभारी हैं।

कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए दायित्व को उन्होंने बखूबी निभाया है। केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में भाजपा सरकार उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत हासिल कर सकी। उत्तराखंड में पहली बार सरकार परिवर्तन का मिथक टूटा। धामी के काफिले के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ आवास पहुंचे।

अलकनंदा नदी में 02 युवक बहे, एसडीआरएफ ने एक शव किया बरामद

0

पौड़ी, थाना श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि चौरास पुल (श्रीकोट) में दो युवक नदी में बह गए हैं। जिनकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी सुंदर बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई, एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे, अचानक जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त लड़के नदी के बहाव के साथ बह गए।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर उक्त लड़को की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे से एक लड़के अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया व दूसरे युवक हरिओम निवासी भरतपुर राजस्थान की सर्चिंग घटनास्थल पर एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।

ब्रैकिंग : युवा होल्यारों की टोली से भरा मैक्स दुर्घनाग्रस्त, चार की मौत दस घायल

0

श्रीनगर, रंगों के त्योहार होली पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे जनपद चमोली के चांदपुर पट्टी स्थित बिसौणा गांव के अनेक परिवार शोक की लहर में डूब गए। जनपद चमोली के बिसौणा गांव के युवा होल्यारों की टोली पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में आई थी। इन होल्यारों की टोली से भरा मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चार युवा होल्यारों की मौत हो गई है। जबकि 10 घायल होल्यारों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम पैठाणी से करीब दो किलोमीटर आगे होल्यारों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 14 लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पैठाणी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान इन तीन लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर पौड़ी के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मैक्स में सवार होकर होल्यार पैठाणी से अपने गंतव्य जा रहे थे। तभी मार्केट से दो किलोमीटर आगे वाहन राहु मंदिर के समीप बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि, हादसे में घायल 10 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं होली से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

इस हादसे का शिकार हुए सभी युवा होली मनाने जा रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिस कारण यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की सूचना पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना में अमित नेगी (16) पुत्र महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। रोहित सिंह (19) पुत्र शेर सिंह, बलंवत सिंह (21) पुत्र कल्याण सिंह व संतोष (22) पुत्र आनंद सिंह सभी बिसौणा गांव निवासियों की सीएचसी पाबौ में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि बिसौण गांव के ही भूपेंद्र सिंह, मोहित, शिशुपाल, नरेंद्र सिंह, भागवत सिंह, पवन सिंह, दीपक, विक्रम सिंह, लक्ष्मण नेगी व महेंद्र सिंह दुर्घटना में घायल हुए हैं। सीएचसी पैठाणी व पाबौ में उपचार के बाद सभी घायलो को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि चारो शवो का सीएचसी पाबौ में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

किशोर गंगा नदी में डूबा, एसडीआरएफ की टीम का रेसक्यू ऑपरेशन जारी

0

उत्तरकाशी, जिले के भटवाड़ी ब्लाक के ग्राम अठाली में आज एक किशोर गंगा नदी में डूब गया। हिससे हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों की सूचना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची। फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है।