Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 1042

ससुराल वालों ने बहू पर बनाया बाल कटवाने और जींस पहनने का दबाव, केस दर्ज

0

देहरादून। नव विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने देवर समेत कई ननदों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने जबरन बाल कटवाने और जींस पहनाने के लिए दबाव बनाया।
एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि शिवपुर कॉलोनी लेन नंबर 1 इंदर रोड देहरादून निवासी मेहनाज का निकाह 10 मार्च 2021 को जावेद पुत्र भूरा अहमद निवासी चंदर नगर निकट मार्बल फैक्ट्री देहरादून के साथ हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि दो माह बाद ही देवर परवेज, सास मनु ननद इकरा अलीशा ने उसे दहेज को लेकर ताने देने शुरू कर दिए। आरोप है कि देवर परवेज ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसे जबरन बाल कटवाने एवं जींस पहनने को कहा और ब्यूटी पार्लर में काम करने भेजना चाहा। इसका विरोध करने पर नव विवाहिता के साथ मारपीट की गई। इस बीच विवाहिता ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे अकेला छोड़ चले गए। अमरजीत रावत ने बताया कि परेवज पुत्र भूरा, मन्नू पत्नी भूरा अहमद, सीरी पुत्री भूरा, अजरान पुत्री भूरा, इकरा, अलीशा निवासीगण चंदन नगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

गैस एजेंसी में डीलरशिप के नाम पर ठगी का आरोपी बिहार से पकड़ा

0

पिथौरागढ़। गैस एजेंसी में डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी के आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बिहार के गया से हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक सितंबर 2021 में सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने जाजरदेवल थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें गैस एजेंसी में डीलरशिप देने का ऑफर दिया। इसके एवज में उसने एक लाख 68 हजार 300 रुपये ऑनलाइन अपने खाते में डलवाए। कुछ समय बाद उसने सुनील से संपर्क करना बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर सुनील पुलिस के पास पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बीते डेढ़ साल से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बीते रोज एसआई जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार निवासी कटारी हिलबलजोरी बिहार को गया से पकड़ा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने टीम की प्रशंसा की है। टीम में साइबर सैल प्रभारी प्रियका इजराल, कांस्टेबल राजकुमार, संजीत राणा, विपिन ओली, मनोज कुमार, गीता पवार शामिल रहे।

कार खाई में गिरी, चालक की मौत

0

नई टिहरी। लंबगांव-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर मोटणा गांव के समीप कार के खाई में गिरने से उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया है।
शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे लंबगांव से डोबरा चांठी की ओर आ रही एक कार मोटणा गांव के समीप अनियंत्रित होकर करीब पचास मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना में कार सवार धर्मवीर सिंह कंडियाल (52) पुत्र रणवीर सिंह, निवासी कंडियाल गांव उपली रमोली प्रतापनगर की मौत हो गई। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को खाई से निकालकर सीएचसी चौड़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया उक्त व्यक्ति राजस्व विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत था। दुर्घटना के दौरान कार चालक अकेला ही कार में सवार था। पुलिस ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया है। धर्मवीर के निधन पर विधायक विक्रम नेगी, पूर्व विधायक विजय पंवार, शिव सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह रावत आदि ने दुख जताया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमएनए व नगर निगम टीम को किया सम्मानित

0

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) नगर निगम परिवार की और से नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती श्रीकांत सफाई निरीक्षक लिपिक आशु वर्मा को सामान्य निर्वाचन विधानसभा 2022 को सकुशल सम्पन कराने पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी विनय शंकर पांडेय तथा सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा 26 रानीपुर बीएचईएल में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया नगर निगम परिवार की ओर से दोनो अधिकारियों व लिपिक को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामना देते हुए जिला अधिकारीध्मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शुभकामना देने वालो में सफाई निरीक्षक संजय शर्मा सुनीत कुमार विकास छाछर विकास चौधरी सुनील मालिक मनोज अर्जुन डा0 हेमत बुधियाल नरेश कुमार सिंह अवर अभियंता राजेंद्र घाघटए आदित्य तेशवर विकास कुमार लिपिक आदि प्रमुख थे।

स्वास्थ्य शिविर से जरूरतमंदों को मिलता है लाभ : डा विशालMay be an image of 8 people, people sitting, people standing and indoor

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) उत्तरी हरिद्वार में सप्तसरोवर मार्ग स्थित कृष्ण प्रणामी निजधाम आश्रम में स्वामी सदानन्द महाराज के सानिध्य में फोर्टिस अस्पताल नोयडा के सहयोग से आयोजित किए गए निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य जांच करायी। शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वामी सदानन्द महाराज ने कहा कि स्वस्थ शरीर सबसे बड़ी पूंजी है। आधुनिक जीवन शैली के चलते लोग कई गंभीर रोगों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोगों से बचने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं और संतुलित जीवन शैली अपनाएं तथा खानपान में संयम बरतें। कार्डियोलाजिस्ट डा संजीव गेरा ने कहा कि असंतुलित जीवन शैली प्रदूषण व पाश्चात्य खानपान हृदय रोगों की बड़ी वजह है। देर रात तक जागना व मोबाईल फोन का अत्यधिक प्रयोग भी हृदय रोग की वजह है। इस कारण से बच्चे भी हृदय रोग का शिकार हो रहे हैं। हृदय रोग से बचने के लिए पाश्चात्य खानपान का परित्याग करें। परंपरागत भारतीय भोजन करें। नियमित रूप से व्यायाम करें। पर्याप्त नींद लें तथा मोबाईल फोन का प्रयोग आवश्यकतानुसार ही करें। शिविर के संयोजक डाण्विशाल गर्ग ने बताया कि शिविर में 230 मरीजों की जांच की गयी। शिविर में हृदय रोग के साथ हड्डी संबंधी रोग ब्लड शुगर बीपी बोन डेन्सिटोमेटरी ईसीजी आदि जांच भी निःशुल्क की गयी। डा विशाल गर्ग ने कहा कि आम लोग महंगा इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में इस प्रकार के शिविर लाभकारी सिद्ध होते हैं। डाण्विशाल गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए हृदय रोग चिकित्सकों को शिविर में आमंत्रित किया गया। डा टीके गर्ग ने कहा कि छोटी सी बीमारी बड़ा रूप ले लेती है। इसलिए किसी भी बीमारी को नजरअंदाज ना करें। समय पर जांच और इलाज अवश्य कराएं। इस अवसर पर स्वामी मोहन प्रियचार्य वीडी भगत रवि प्रणामी रवि बंसल दीनदयाल अग्रवाल एसएन माथुर आदि मौजूद रहे।

एचईसी संस्थान में कैम्पस ड्राइवMay be an image of 10 people, people sitting and people standing

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूषन्स जगजीतपुर, हरिद्वार में कैम्पस ड्र्ाईव में ए एण्ड एस वैन्चर्स कम्पनी द्वारा छात्रों का साक्षात्कार के द्वारा चयन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंषुल षर्मा ने बताया कि संस्थान के कुल 120 छात्रों ने साक्षात्कार हेतु अपना रजिस्ट्र्ेषन कराया जिसमें से कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 8 छात्रों का चयन किया गया। साक्षात्कार के दौरान कम्पनी के सीईओ ऋशभ गुप्ता एवं मैनेजर सागर मौजूद थे। संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी ने सभी सफल छात्रों को चयनित होने पर बधाई दी। इस आयोजन में गरीमा चूघ, षुभांग वालिया जया उप्रेती आदि आयोजन समिति के सदस्यों ने योगदान दिया।

देवत्व जगाने हेतु हो नवरात्र साधना डॉ पण्ड्याMay be an image of 1 person and standing

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) हिन्दू नववर्ष संवत् २०७९ का विश्व भर में फैले गायत्री परिवार ने सामूहिक अर्ध्यदान के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के श्रीरामपुरम में हजारों पीतवस्त्रधारी गायत्री साधकों ने एकत्रित हो सामूहिक अर्ध्यदान किया। सभी साधक एक.एक पात्र लेकर पहुंचे थे। पश्चात उत्साह एवं उमंग के जयघोष एवं नारे लगाते हुए युगऋषिद्वय के पावन समाधि स्थल पहुंचे।
अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण्प्रणव पण्ड्या ने नवरात्र साधना में जुटे साधकों को प्रथम दिन वर्चुअल संदेश दिया। श्रीरामचरित मानस में श्रीरामवचनामृत विषय पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस संवत्सर का नाम राक्षस है। वैसे तो राक्षस शब्द का अर्थ नकारात्मक रूप में लिया जाता है लेकिन इसका एक सकारात्मक रूप भी है वह है रक्षा करने वाला। उन्होंने कहा कि पिछले संवत्सवर में कोरोनाकाल के भीषण दुश्वारियों ने हमें एक नई दिशा दी है और सावधानियाँ बढ़ाने के साथ जीवन जीने की एक जीवनशैली भी दे दी है। इसने इम्यूनिटी पावर बढ़ाने और प्रकृति के निकट रहने के लिए प्रेरित किया है। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि इस बार की नवरात्रि में यही प्रयास होना चाहिए व्यक्ति अपने जीवन में देवत्व जगाने हेतु उन तथ्यों की व उन वचनों की गहराई में जाय जो भगवान श्रीराम के मुख से निकले। उन्होंने कहा कि इन दिनों श्रीरामचरित मानस में श्रीरामवचनामृत को गहराई से जानने का प्रयास किया जाना चाहिएए जिससे अपने प्रभु श्रीराम के वचनों का महत्त्व को समझा जा सके। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि युगऋषि पंण् श्रीराम शर्मा आचार्य ने जीवन भर एक सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया है और लाखों करोड़ों को प्रेरित किया। इस अवसर पर देश के कोने कोने से आये साधक गण उपस्थित रहे।

गुरु के बिना किसी की सद्गति नहीं जगजीत सिंह शास्त्रीMay be an image of 4 people and people sitting

हरिद्वार 2 अप्रैल (कुलभूषण) नव संवत्सर के अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया गया साथ ही संत समागम और कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ और अटूट लंगर के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई कार्यक्रम में बड़ी तादाद में साधु.संतों और सिख संगत ने भाग लिया समारोह की अध्यक्षता निर्मल संत पुरा आश्रम के परमाध्यक्ष संत बाबा महंत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने की
इस अवसर पर संत बाबा जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि नव संवत्सर के अवसर पर आश्रम में गुरु ग्रंथ साहिब के 108 पाठ की 67वीं लड़ी का शुभारंभ किया गया जो पिछले कई सालों से लगातार जारी है और इस अवसर पर गुरुजन संत बाबा हरनाम सिंह संत बाबा हीरा सिंह महामंडलेश्वर संत रघुवीर सिंह संत बाबा महंत महेंद्र सिंह का भावपूर्ण स्मरण किया गया उन्होंने कहा कि संतों और गुरु के बिना किसी की सद्गति नहीं होती गुरुजी गोविंद के पास जाने का रास्ता बताते हैं इसलिए गुरु का सम्मान करना चाहिए।
आश्रम में आयोजित 14 वें कीर्तन दरबार में हरिद्वार के कथा वाचक महंत हरपाल सिंह दास और संत मोहन सिंह ने शब्द कीर्तन का गायन किया इस अवसर पर बाबा मोहन सिंह संत मनजीत सिंह संत बाबा महंत जगजीत सिंह शास्त्री ज्ञानी ग्रंथी इंद्रजीत सिंह संत बलजिंदर सिंह चेतन शर्मा अमरजीत सिंह आदि ने भाग लिया।

महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी का नया ऐलान, यूपी में फिर से एंटी रोमियो स्कॉवड एक्टिव

0

लखनऊ, यूपी में मिशन शक्ति 2.0 की शुरुआत हो गई है, जिसके तहत बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल और कॉलेज के बाहर एंटी रोमियो स्कॉवड को तैनात किया जाएगा। साथ ही पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। ताकी बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो।

उत्तर प्रदेश में दोबोरा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालते ही बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ हर दिन कोई न कोई बड़ा फैसला लेते नजर आ रहे हैं। अब सरकार ने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कॉवड को फिर से सक्रिय बनाने का फैसला किया है। सीएम योगी ने लखनऊ में महिला सुरक्षा को लेकर हुई बैठक के बाद इस दस्ते को तैनात करने का आदेश दिया है। छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्कॉवड की तैनाती होगी।

एंटी रोमियो स्कॉवड फिर से सक्रिय

आज से मिशन शक्ति 2.0 की शुरुआत हो गई है जिसके तहत बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूल और कॉलेज के बाहर एंटी रोमियो स्कॉवड को तैनात किया जाएगा। साथ ही पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करेगी। ताकी बाजारों में भीड़ का फायदा उठाकर किसी प्रकार की छेड़छाड़ न हो। सीएम योगी ने छेड़छाड़ की घटनाओं में पुलिस को सख्त कदम उठाने की हिदायत दे दी है। पेट्रोलिंग के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। हर जिले में ये आपको नजर आएंगे।

योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान एंटी रोमियो स्क्वॉड्स का गठन 22.03.2017 को किया था। एंटी रोमियो स्क्वॉड्स का गठन महिलाओं से छेड़छाड़, अभद्रता, महिलाओं और लड़कियों को अश्लील इशारे या फब्तियां कसने पर रोक लगाने के लिए किया गया था। जरूरत के हिसाब से जिला पुलिस एंटी रोमियो स्क्वॉड्स में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करती है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के मुताबिक 2017 में जब एंटी रोमियो स्क्वॉड बने थे तो महिलाओं के खिलाफ अपराध के 153 केस सामने आए थे। 2019 में ये आंकड़ा बढ़ कर 164 हो गया।
सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद गृह विभाग के बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों- साइबर क्राइम, फोंरेसिक साइंस, सोशल मीडिया, विशेष कार्यबल (एसटीएफ), आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस)आदि के लिए लगभग 5381 सृजित पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है।

निःसंतान दंपतियों को मिलेगा संतान-सुख पाने का अवसर

0

बिजनौर, यूरोप की अग्रणी फ़र्टिलिटी चेन मेडिकवर फ़र्टिलिटी अब बिजनौर में भी निःसंतान दंपतियों के लिए अपनी सेवाएँ देने जा रही है। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत सहित 13 देशों में उपस्थित है। बिजनौर में, मेडिकवर फर्टिलिटी, गायत्री नर्सिंग होम के साथ मिलकर कार्य करेगा जिस से न केवल बिजनौर बल्कि आसपास के स्थानों में भी निःसंतान दंपतियों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ होगा।
मेडिकवर फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन श्री मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक- मेडिकवर फर्टिलिटी), डॉ लवी संधु (आईवीएफ विशेषज्ञ – मेडिकवर फर्टिलिटी), डॉ निखिल सिंह (प्रबंध निदेशक- गायत्री नर्सिंग होम) और डॉ सोनल सिंह (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ- गायत्री नर्सिंग होम) की उपस्थिति में, गायत्री नर्सिंग होम`, सिविल लाइन्स, बिजनौर में 2, अप्रैल 2022, को किया गया।
गायत्री नर्सिंग होम बिजनौर का प्रमुख अस्पताल है। क्लिनिक बिजनौर में ही पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी परामर्श और परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। बिजनौर में संतान के इच्छुक माता-पिताओं की दिल्ली में भी मेडिकवर की विश्व स्तरीय तकनीक, उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर और आईवीएफ प्रयोगशालाओं तक पहुंच होगी। मेडिकवर फर्टिलिटी भारत में पहले से ही दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में उपस्थित हैं।
श्री मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक, मेडिकवर फर्टिलिटी) ने कहा कि भारत में 6 में से 1 दम्पति अपनी प्रजनन आयु में प्रजनन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, और यदि वे समय पर विशेषज्ञों से संपर्क करते हैं, तो उनके लिए गर्भधारण करना बहुत आसान है। मेडिकवर इस क्षेत्र में प्रजनन क्षमता के बारे में पूरे भारत में जागरूकता लाने पर काम कर रहा है जिस से की विश्वस्तरीय इलाज एवं सुविधाएँ केवल बड़े शहरों तक ही सीमित न रहें। जागरूकता लाने के लिए मेडिकवर विभिन्न इलाक़ों में समय समय पर निशुल्क परामर्श और जाँच के कैम्प भी आयोजित करेगा।
डॉ. लवी सिंधु (आईवीएफ विशेषज्ञ – मेडिकवर फर्टिलिटी), ने भी निसंतान दंपतियों को अनुकूलित उन्नत प्रजनन उपचार का विकल्प देने के अपने दृष्टिकोण का उल्लेख किया। इसके अलावा, मरीजों को ब्याज मुक्त किश्तों में इलाज के खर्च का भुगतान करने का विकल्प भी मिल सकता है। 26 वर्षों से मेडिकवर फर्टिलिटी दंपतियों को संतान-सुख प्रदान करने में सक्षम रही है।
मेडिकवर फर्टिलिटी अपनी उच्च सफ़तला दर एवं पारदर्शिता के लिए जाना जाता है और इसी कारण से दुनिया भर में हर 3 घंटे में एक मेडिकवर शिशु का जन्म होता है।
मेडिकवर फर्टिलिटी के अत्यधिक कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों के साथ फर्टिलिटी परामर्श के लिए :
वेबसाइट: https://www.medicoverfertility.in पर जाएं।

श्रीलंका में बदतर हुए हालात, राष्ट्रपति ने इमरजेंसी का किया ऐलान

0

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. जिससे सिक्योरिटी फोर्सेज़ को फौरी तौर पर संदिग्धों को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने का व्यापक अधिकार मिल गया है.

राजपक्षे ने राजधानी में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने के बाद सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा करते हुए “असाधारण राजपत्र” जारी किया है और उनमें से कई ने “आर्थिक नीतियों के खराब प्रबंधन के लिए सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के आवास पर धावा बोलने की कोशिश की, जिसने देश में गड़बड़ी पैदा की है. ” राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना ​​है कि “श्रीलंका में सार्वजनिक आपातकाल” था, जिसके लिए सख्त कानूनों को लागू करना जरूरी था. एक बयान में कहा गया है, “देश में मौजूदा हालात और सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव को देखते हुए गजट जारी किया गया है।”

(इनपुट- आईएएनएस)

सीएम चंपावत पहुँचे, जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का किया निरीक्षण

0

चंपावत, दो दिवसीय चंपावत दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, क्लासरूम एवं छात्र छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का निरीक्षण किया।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करती आई है एवं करेगी। इसी सिद्धांत पर कार्य करते हुए माननीय प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में गरीब जनता को मुफ्त अनाज दिया एवं इस योजना को राज्य में सितंबर माह तक बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा की टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन पर कार्य करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है तथा इसके सर्वे के लिए 29 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए गए हैं। गरीबों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने पर कार्य कर रही है ।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य को देश का प्रत्येक क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनाया जाएगा। पर्यटन को विकसित किया जाएगा। पर्यटकों को राज्य के प्रति आकर्षित करने के लिए पर्यटन का विकास किया जा रहा है ।

मुख्यमंत्री ने कहा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का पुनः मौका मिला है। हमारे वादे के अनुसार हम यूनिफॉर्म सिविल कोड जल्द ही उत्तराखंड में लागू करेंगे। हमारी सरकार आने वाले समय में गरीब परिवारों हेतु 1 वर्ष में 3 मुफ्त सिलेंडर देने पर कार्य करेगी। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं। किच्छा में एम्स की शाखा खुले जाने से आसपास की जनता को इलाज में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी सरकार सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेशन योजना पर बड़ा फैसला लेते हुए अब पति-पत्नी दोनों को वृद्घावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया हैं। योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है। साथ ही सरकार ने पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय बड़ाकर 500 रुपए कर दिया है।

इस दौरान उनके साथ विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी, नगर अध्यक्ष विपिन कुमार, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भरना पड़ेगा 10 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना

0

देश की राष्ट्रीय राजधानी में यातायात के लिये नये ट्रैफिक नियम लागू कर दिये गये हैं. इन नियमों के तहत अब बड़े वाहनों जैसे बसों और माल ढुलाई करने वालों को एक तय लेन में चलना होगा. फिलहाल 15 दिनों के लिये इस श्रेणी में यह नियम अनिवार्य होगा. इसके बाद सभी वाहनों के लिये यह नियम लागू कर दिया जाएगा.

जहां डीटीसी क्लस्टर बसें स्टॉप के अंदर ही रुकेंगी. नियमों की अनदेखी करने पर बसों के चालकों पर यह कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग की इंफोर्समेंट टीम, डीटीसी और क्लस्टर और ट्रैफिक पुलिस की 50 टीमें लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिये सड़कों पर रहेंगी.

पहले चरण में बसों पर लगेगी लगाम

पहले चरण में बसों को खास तवज्जो दी जाएगी ताकि लेन में चलने वाले वाहनों से आवाजाही की सुविधा को सुलब बनाया जा सके. हालांकि लेन ड्राइविंग पर लागू होने वाली सख्ती के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है.

वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बसों की सहूलियत के लिये ही लेन और बॉक्स बनाये गये हैं इसलिए बसों को उसी लेन में चलना होगा. इस दौरान बसों के लिये तय लेन में यदि कोई दूसरा वाहन खड़ा किया जाता है तो उसको क्रेन से खींच लिया जाएगा ताकि ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं आए.

पहली बार नियम तोड़ने पर 10 हजार का जुर्माना

वहीं यदि कोई व्यक्ति पहली बार नियम तोड़ता है पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस और परमिट रद्द किया जा सकता है. बसों के लिये दिल्ली की सभी सड़कों पर इसे पहले चरण में लागू किये जाने की खबर है.

इन नियमों के लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर कोई बस चालक बस लेन में ड्राइव नहीं करता है तो उसे पहली बार अपराध करने पर 10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा. दूसरी बार बस चालक के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा. फिर तीसरे और चौथी बार ऐसा करने पर सजा का भी प्रावधान है.

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा

0

नईदिल्ली । सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं करते हुए दूसरी और गेम खेला है। आज गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर आम जनता को महंगाई का झटका दिया है। 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक साथ 250 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने यह बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की है। इसका असर भी अब देश में बढ़ती महंगाई पर दिखाई देने वाला है।
हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर पर फिलहाल तेल कंपनियों ने कोई दाम नहीं बढ़ाए हैं क्योंकि, कंपनियों ने 10 दिन पहले ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों 50 रुपये का इजाफा किया था। जिसके चलते अभी तो करोड़ो गैस उपभोक्ता इस झटके से बच गए हैं लेकिन कब तक बचे रहेंगे।
दिल्ली-कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमते दाम 250 रुपये बढ़ जाने के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का सिलेंडर अब 2,253 रुपये का हो गया है। जबकि, बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 949.50 रुपये में मिल रहा है।
मुंबई-आर्थिक राजधानी मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,955 रुपये से बढक़र 2,205 रुपये हो गई है।
कोलकाता-यहां 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 2,351 रुपये का हो गया है।
चेन्नई-राज्य में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,406 रुपये हो गई है। लगातार बढ़ते दामों की वजह से अब घर के बाहर खाना और भी महंगा होने वाला है।