Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 1043

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, लगाया 50 हजार का जुर्माना

0

देहरादून, 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म और उसे गर्भवती करने के आरोपी को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए बीस साल कठोर करावास की सजा सुनाई है। स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अश्विनी गौड़ की कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इसमें 30 हजार रुपये पीड़िता को क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाएंगे।

शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर 17 जून 2019 को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पीड़िता की माता ने पटेलनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ घर के सामने किराये के कमरे में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता गर्भवती हो गई तो इसके बाद उसने डरते हुए परिजनों को इस बारे में बताया।

पुलिस ने रिसु निवासी पूरन, पीलीभीत, यूपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामला दर्ज होने से पहले आरोपी फरार हो गया। जांच में पता लगा कि आरोपी ने नौ और दस फरवरी 2019 के बीच पीड़िता से पहली बार दुष्कर्म किया था। इस दौरान उसके माता-पिता घर में नहीं थे और वह बेहोश भी हो गई थी। आरोप था कि केस दर्ज होने के दस दिन बार आरोपी ने फोन पर दबाव बनाकर पीड़िता को घर से गहने लेकर बुला लिया। पीड़िता डर के मारे चली गई।

इसके बाद उसने गहने बेच दिए। इस बीच पीड़िता को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच कर नियत समय में चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने गुरुवार को करीब 21 वर्षीय रिसु को बीस साल कठोर करावास की सजा सुनाते हुए अलग-अलग धाराओं में कुल 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। शासकीय अधिवक्ता किशोर कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान और उसकी मेडिकल रिपोर्ट दोषी को सजा दिलाने में अहम रही।

अनियंत्रित कटान के कारण यमुनोत्री हाईवे में दो अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवाजाही रहेगी बंद

0

उत्तरकाशी, उत्तराखंड़ में मुख्य मार्गो के चोड़ी करण का कार्य जारी है, लेकिन इन सब के बीच यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर अनियंत्रित पहाड़ कटान किया जा रहा। इसके चलते यहां चारधाम यात्रा की राह में कई परेशानियां खड़ी हो रही हैं। पहले यहां कई जगहों पर डेंजर जोन नासूर बने हुए थे, वहीं अब यहां एक और नया डेंजर जोन विकसित होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते यहां यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है। अनियंत्रित पहाड़ कटान से बढ़े खतरे के चलते यमुनोत्री हाईवे पर दो अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवाजाही बंद कर दी गई है। यमुनोत्री हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य के कारण मानकों को ताक में रखकर अनियंत्रित पहाड़ कटान किया जा रहा है। चारधाम यात्रा के लिए किसाला खनेडा गांव की तलहटी पर डेंजर जोन विकसित होने की आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए यमुनोत्री हाईवे पर कल 2 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आवाजाही बंद रहेगी।

 

यमुनोत्री हाईवे पर पौलगाँव से पालीगाड़ तक ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके कारण यमुनोत्री हाईवे पर किसाला व खनेडा गांव की तलहटी पर अनियंत्रित पहाड़ कटान से हाईवे के ऊपरी हिस्से में चटटान खिसकने से खतरा बढ़ गया है, एसडीएम शालिनी नेगी ने राज्यहित जनहित में अधिकार का प्रयोग करते हुए एनएच व निर्माण एजेंसी को तेजी लाने को भी आदेशित किया है। नवनिर्वाचित यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने भी चारधाम यात्रा के लिए चुनौती बन रहे किसाला खनेडा गांव की तलहटी पर हो रहे चौड़ीकरण के कार्य व उसमें हो रही लापरवाही पर अपनी नाराजगी जताई थी।

 

प्रदेश में चारधाम यात्रा में चलेंगी सीएनजी और ई-बसें : परिवहन मंत्री चंदनराम दास

देहरादून, प्रदेश की चारधाम यात्रा में इस बार सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें भी संचालित की जाएंगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन महकमा चारधाम यात्रा को सुलभ बनाए।
विधानसभा स्थित कक्ष में गुरुवार को आयोजित बैठक में परिवहन सचिव, परिवहन आयुक्त, निगम की एमडी सहित तमाम अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मंत्री चंदनराम दास ने सबसे पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा का सुलभ संचालन बताई।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार सीएनजी और ई-बसें भी संचालित की जाएं, ताकि लोगों को सस्ती और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके।
उन्होंने परिवहन निगम के लिए अलग से योजना बनाने को कहा है। निगम वर्तमान में 100 करोड़ के घाटे में बताया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए वह जल्द ही यूनियनों और अधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। हर हाल में निगम को घाटे से उबारना है। उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारियों का अब फरवरी का वेतन बकाया है जो जल्द जारी होगा। उन्होंने अधिकारियों को 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित कर उस हिसाब से काम करने के निर्देश दिए।

 

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मुहिम रंग लाई, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख को भी मिलेगा सी.आर. लिखने का अधिकार

‘अन्य राज्यों में अधिकारियों की सी.आर. लिखने के मामलों के अध्ययन को कमेटी गठित करने का आदेश’

देहरादून, प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की लंबे समय से शासन में सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार कैबिनेट मंत्रियों को दिए जाने की मुहिम रंग लाने लगी है। उनके कहने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए मुख्य सचिव को एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिये हैं।

प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, संस्कृति, धर्मस्व, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबंधन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाऐं मंत्री सतपाल महाराज लंबे समय से शासन में सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार कैबिनेट मंत्रियों को दिए जाने के साथ साथ राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी और ब्लॉक प्रमुख को बीडीओ की एसीआर लिखने का अधिकार दिये जाने की पैरवी करते आ रहे हैं। गुरूवार को चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के अंत में उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की व्यवस्था रही है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्य सचिव को आदेशित करते हुए कहा कि इस संबंध में तत्काल एक कमेटी बनाकर इस बात का अध्ययन किया जाए कि कौन-कौन से राज्यों में मंत्रियों को सचिवों की सी.आर.लिखने का अधिकार है।

श्री महाराज ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर जनप्रतिनिधियों को मजबूत किया जाएगा। उन्होने कहा कि कई बार अधिकारी जनता के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। लिहाजा निर्वाचित जनप्रतिनिधि को अधिकारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाने के लिए अधिकार दिए जाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। ताकि कोई भी अधिकारी विकास कार्यों में लापरवाही न कर सके।

डीजीपी उत्तराखंड़ की पहल से ड्यूटी में लगे गनर और शैडो को मिली बड़ी राहत

0

देहरादून, डीजीपी उत्तराखंड़ अशोक कुमार ने सार्थक पहल करते हुए पुलिस गनर और शैडो
के नए शुरुआत की है। जिसके अन्तर्गत अब वीआईपी ड्यूटी में लगे गनर ओर शैडो को इस पहल से बहुत राहत मिलने जा रही है।

इस पहल में गनर ओर शैडो छुट्टी जाने से पहलेड अपना हथियार नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में जमा करा सकता है।
इससे पहले जब गनर और शैडो छुट्टी जाते थे तो उन्हें अपना हथियार नियुक्ति वाले थाने में ही जमा कराना पड़ता था।
गौरतलब हो कि इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने व्हाट्स एप से छुट्टी अर्जी को मान्यता दी थी। जिसके सुरक्षा श्रेणी से संरक्षित महानुभाव के एक जनपद से अन्य जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यदि उनकी सुरक्षा में नियुक्त शैडो/गनर को इमरजेंसी में अवकाश चाहिए, तो वह अपने नियुक्ति जनपद को व्हाट्सएप पर छुट्टी का आवेदन पत्र भेजकर अवकाश स्वीकृत करा सकते हैं। अवकाश पर जाने से पहले शैडो/गनर को शस्त्र जमा करने अपने नियुक्ति जनपद भी नहीं जाना होगा। वह नजदीकी थाने या पुलिस लाइन में शस्त्र जमा करके अवकाश पर जा सकेंगे।

फास्ट फूड वैन में रखे सिलेंडर में धमाका, आग लगने से दो घायल

0

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर एक छोटे हाथी में बने फास्ट फ़ूड सेंटर की गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसमें गाड़ी में बैठे सेंटर मालिक व कारीगर आग में झुलस गए हैं, जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया ।
वही मौके पर पहुँचे भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर आज शाम एक छोटा हाथी में बने फास्ट फूड सेंटर में अचानक आग लग गई, जिसमें सेंटर मालिक मनीष सोनकर पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र सोनकर निवासी गांधी नगर वार्ड नम्बर 27 घायल हो गये है ।
वहीं सेंटर मालिक अपने आप को बचाने के लिए पास में ही बनी नहर में कूद गया । फिलहाल आग लगने का कारण छोटा हाथी में रखे सिलेंडर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि आज शाम ही छोटा हाथी में बने फास्ट फूड सेंटर का शुभारंभ हो रहा था तभी अचानक यह घटना घटित हो गई ।

 

 

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही,12 दुकानदारों का सामान किया जब्त

(मुन्ना अंसारी) लालकुआँ, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ।
इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान को भी जब्त कर उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है। अभियान के दौरान दुकानदारों व टीम के बीच कर्मचारियों के बीच तीखीं नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चला ।
इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने बताया कि शासन के निर्देश पर लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में पॉलिथीन सफाई एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज शहर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे 12 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में उनके द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नही जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

 

लालकुआँ से रामपुर रेलखंड विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस और डीआरएम ने किया निरीक्षण

(मुन्ना अंसारी) लालकुआँ, रामपुर-लालकुआँ रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खाँन ने रामपुर से लालकुआँ तक रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके बाद लालकुआँ से रामपुर 66 किमी ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया।
इस दौरान डिप्टी सीआरएस विनय शर्मा ने कहा कि लालकुआं रेलवे विद्युतीकरण सर्वे का कार्य उनके द्वारा ही वर्ष 2017-18 में किया गया था जिसे इलाहाबाद मंडल ने पारित किया था जो कि आज धरातल पर उतर चुका है और हम सबके सामने हैं और आज लालकुआं से रामपुर तक विद्युत रेलवे स्पीड परीक्षण किया जा रहा है ।
वही पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि अभी निरीक्षण और स्पीड ट्रायल किया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी सब कुछ ठीक-ठाक रहने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन किया जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 8 घण्टे तक कि विद्युत कटौती बेहाल हुई जनता

0

(आशा रावत)

हरिद्वार(रुड़की), गर्मी की शुरुआती दौर से पहले ही बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने लगी है, खासकर किसानों को गन्ने की बुआई में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 8 घण्टे तक कि विद्युत कटौती की जा रही है। विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीण व किसानों ने जल्द विद्युत सप्लाई ठीक किये जायें की चेतावनी दी है। वही कांग्रेस भी विद्युत विभाग पर ग्रामीणों का शोषण किये जाने का आरोप लगा रहे है। किसानों को खेतों में सिंचाई करने के लिए भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत सप्लाई न मिलने से खेतों में सिंचाई नही हो पा रही है। देहात क्षेत्रों में अधिकतर बिजली कटौती की जा रही है। साथ ही हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है, वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ अक्षय कपिल ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में ही इस समय बिजली का संकट है अधिक लोड पड़ने के कारण रोस्टिंग की जा रही है जो बिजली का लोड अप्रैल माह के अंत मे पड़ना शुरू होता था वो अब मार्च के अंत में ही शुरू हो गया | जिस कारण विद्युत सप्लाई में दिक्कत आरही है जल्द ही विभाग इस समस्या का समाधान करने में जुटी हुई है, और जल्द ही लोगों को रोस्टिंग से छुटकारा मिल सकेगा।

सत्ता संभालते ही एक्शन में सीएम योगी : 100 दिन में 10000 नौकरियां देगी उत्तर प्रदेश सरकार

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने वाले योगी आदित्यनाथ अब एक्टिव मोड में हैं। रोजगार को लेकर चुनाव के दौरान आलोचनाओं का सामना करने वाले योगी आदित्यनाथ ने अब इसको लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ में सभी सेवा चयन आयोगों/बोर्डों को 100 दिनों के अंदर 10000 से अधिक के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त चयन आयोग/बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में नौकरियों को लेकर चर्चा की गई है। योगी सरकार ने साफ तौर पर दावा किया है कि वह प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोज़गार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में यूपी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं। योगी ने यह भी कह दिया है कि एक सत्र से जुड़ी सभी परीक्षाएं उसी सत्र में भी संपन्न कराई जाएंगी। सरकार का दावा है कि पिछले 5 वर्षों के दौरान युवाओं को 4:50 लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ा गया है। प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में रोजगार को लेकर कई लक्ष्य रखे हैं। चयन आयोग और बोर्ड को 100 दिवसीय, 6 माह एवं वार्षिक लक्ष्यों को तय करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव से पहले स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 प्रतिशत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘लोकप्रिय सरकार’ का गठन हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जीत के लिए आप सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद करता हूं।’’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए यह बातें कहीं।

कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत का बड़ा निर्णय : प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश

0

बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में ढ़ांचागत व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा

सीसीएल के दौरान केन्द्रीय विद्यालयों के तर्ज पर होगी अस्थाई शिक्षकों की व्यवस्था

देहरादून, प्रदेश शिक्षा निदेशालय में विभाग के उच्चाधिकारियों की कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत समीक्षा बैठक ली, बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग में निदेशालय से लेकर ब्लॉक स्तर तक रिक्त चल रहे अधिकारियों के प्रशासनिक पदों को एक माह के भीतर भरे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक में लम्बे समय से रिक्त प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के पदों को भी प्रोन्नति एवं सीधी भर्ती के द्वारा शीघ्र भरने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही प्रदेश भर के विद्यालयों में ढांचागत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने को ठोस रूपरेखा तैयार की जायेगी।

सूबे के शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज शिक्षा निदेशालय में विभाग के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निदेशालय से लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तर तक विभागीय अधिकारियों के रिक्त पदों को एक माह के भीतर भरे जाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में लम्बे समय से रिक्त चल रहे प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के पदों को भी प्रोन्नति एवं सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाय। डॉ. रावत ने महिला शिक्षकों के बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) पर रहने के दौरान केन्द्रीय विद्यालयों की तर्ज पर अस्थाई शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। राज्यभर के विद्यालयों में ढ़ांचागत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश देते हुए डॉ. रावत ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्कूल भवन, चाहरदीवारी, खेल मैदान, फर्नीचर, पुस्तकालय, बिजली, पानी एवं शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का होना अति आवश्यक है। जिसके लिए शीघ्र जनपदवार प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में विभागीय मंत्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक जानकारी भी ली।

बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव शिक्षा दीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा आर.के. कुंवर, निदेशक, सीमैट सीमा जौनसारी, निदेशक बेसिक शिक्षा वन्दना गर्ब्याल, निदेशक संस्कृत शिक्षा एस.पी. खाली, एपीडी समग्र शिक्षा मुकुल सती, वित्त नियंत्रक गुलफाम अहमद, सलाहकार उच्च शिक्षा प्रो0 एम.एस.एम. रावत, प्रो. के.डी. पुरोहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अजीत सिंह मंत्री व भारत भूषण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष निर्वाचित

0

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था सेवा समिति रजि के वार्षिक चुनाव सेवासमिति भवन में संस्था के अध्यक्ष मुकेश त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जिसमें समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारणी की बैठक में सर्वसहमति से वर्ष 2022 – 23 के लिए अध्यक्ष पद पर राजकुमार गुप्ता मंत्री पद पर सरदार अजीत ंिसह व कोषाध्यक्ष पद पर भारत भूषण शर्मा को चुना गया।
इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगत सिंह रावत उपाध्यक्ष पद पर दुर्गेश पंजवानी सन्तोष्ज्ञ कुमार मिततल उपमंत्री सन्दीप शर्मा सहा मंत्री अनिल सिंघल व दलपति पद पर जितेन्द्र गुप्ता तथा संरक्षक मण्डल में हरिराम कुमार चिन्तासिंह ईश्वरी देवी ज्ञानचन्द ऋषि रामकिशन महंत अनिल गिरी व हर्ष वर्धनसिंह को चुना गया। नवनिर्वाचित पद्वााधिकारियो को ऋषि रामकिशन महाराज ने शपथ दिलायी।इस मौके पर नगर के विभिन्न गणमान्य लोगो ने नवनिर्वाचित पद्वाधिकारियो को बधाई दी।
विदित हो की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा हरकी पौडी क्षेत्र के आस पास के गंगा घाटो की सफाई तथा नगर में मरीजो के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा तथा अन्तिम यात्रा वाहन तथा खडखडी स्थित शमशान घाट की व्यवस्था का संचालन सेवा समिति द्वारा संचालित किया जाता है। विदित हो की विगत कुछ वर्ष पूर्व सेवा कार्य के क्षेत्र में सेवा समिति अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह आयोजित कर निरन्तर सेवा कार्यो में अग्रसर है।

 

एसएमजेएन डिग्री कालेज के छात्रों ने सुने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा में तनाव मुक्ति के टिप्स

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) स्थानीय एस एम जे एन कॉलेज हरिद्वार में शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्र छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचाव के लिए आयोजित लाईव कार्यक्रम को छात्र छात्राओं को कालेज के सभागार में प्रर्दशित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्र छात्राओं को परीक्षा में तनाव से मुक्ति के लिए टिप्स प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने देश में पढ़ रहे छात्रोंए अध्यापकों और अभिभावकों के प्रश्नों का उत्तर दिया परीक्षा पर चर्चा को लेकर यह कार्यक्रम ऐसे समय हुआ जब बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। परीक्षा को लेकर छात्रों में तनाव है। दूरदर्शन पर इसके सीधे प्रसारण किया गया
पीएम मोदी इससे पहले छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक्जाम वारियर्स नाम से एक किताब भी लिख चुके है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी उपस्थित छात्र.छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाकर अवश्य ही कामयाबी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में कालेज के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा में तनाव से मुक्ति के सम्बन्ध् में दिये गये सुझावों का लाभ उठाया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अर्शिका एवं छात्र विशाल बसंल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए गए टिप्स को छात्र छात्राओं को सारांश रुप से बतायाण्
इस अवसर पर डा संजय माहेश्वरी डॉ जे सी आर्य अंकित अग्रवाल वैभव बत्रा डा पूर्णिमा सुन्दरियाल कुण् नेहा गुप्ता डा आशा शर्मा रिचा मनोचा डा सरस्वती पाठक रिंकल गोयल डा आशा शर्मा डा लता शर्मा डा सरोज शर्माए डॉ मोना शर्मा डॉ विनीता चौहान डॉ सुगंधा वर्मा डॉ रेणु सिंहए कालेज के अनेकों छात्र छात्रा उपस्थित थे।

एन0सी0सी0 कैडिटों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया

0

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) 31यू0के0 बटालियन हरिद्वार के एन0सी0सी0 कैडिटों द्वारा पुनित सागर अभियान के तहत आज दिनांक 01 अप्रैल 2022 को सतनाम् साक्षी घाट हरिद्वार में चलाया गया तथा स्वच्छता अभियान के माध्यम से सभी को प्रेरणा दी साथ ही उत्तराखण्ड के लोगों और देश के नोजवानों को भी अपने आस.पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के ए0एन0ओ0 कैप्टन डा0 राकेश भूटियानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा पुनित सागर अभियान के तहत देश के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में 31 यू0के0 बटालियन द्वारा भी आज इस अभियान को कैडिटों द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में चलाया गया।
इस अभियान में एस0डी0 एवं एस0 डब्लू के 50 कैडिटों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर यूनिट के कमान अधिकारी कर्नल पी0एस0 शिकरवार एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीप राणा सहित सूबेदार मेजर डी0वी0 थापा तथा अन्य टी0आई0 स्टाफ उपस्थित रहें।

 

रिक्त पदों को लेकर पंचम वित्त आयोग की संस्तुति अस्वीकार्य  : मुरली मनोहर

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) मायापुर स्थित  यूनियन भवन में अम्बरीष कुमार विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गई  जिसमें मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  को बधाई देते हुए कहा कि  आपकी मजदूरों की इस लड़ाई में हम आपके साथ खड़े हैं पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुति जो पद  तीन  साल से खाली पड़े हैंए उन्हें मृत घोषित करना अस्वीकार्य हैं व निंदनीय है और उन्होंने इसे सरकार के मजदूर विरोधी रवैये की कड़े शब्दों में निंदा कीए इंटक के राष्ट्रीय सचिव  अशोक टंडन ने कहा कि पहले ही राज्य में कर्मचारियों की भारी कमी हैं और सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात हैं और मजदूरी की इस लड़ाई को लड़ने का काम सभी  मजदूर संगठन करेंगे ए पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा सरकार का यह फैसला मजदूर विरोधी गरीब विरोधी हैं और  इनके इस फैसले से यह साबित हो गया है कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है और सरकार के इस फैसले के  विरूद्व  लड़ने का काम करेंगे॥
बैठक में देवाशीष भट्टाचार्य मुकुल जोशी सुरेंद्र तेश्वर राजेंद्र चुटैला  अशोक गुप्ता राजेंद्र श्रमिक  नीरज बागड़ी आदि लोग उपस्थित रहे॥

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का हर हाल में पहुंचाएं जनता को लाभ

0

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं को लेकर अफसरों की बैठक ली। उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कि योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को शीर्ष प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराएं। जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार की योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एनयूएलएम, बीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजना के लिए उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्रों में से बैंकों द्वारा अधिकतर आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है,

जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए आवेदन पत्र 838 में से 282 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किए गए हैं। 132 आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं तथा 152 बैंक द्वारा संबंधित विभाग को वापिस किए गए हैं तथा 272 आवेदन पत्र लंबित हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 264 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए हैं जिसमें 125 स्वीकृत किए गए हैं तथा 117 निरस्त किए गए हैं शेष 22 आवेदन पत्र लंबित हैं। इसी तरह एनआरएलएम के तहत 474 आवेदनों में 306 स्वीकृत किए गए हैं 152 आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं तथा 16 आवेदन पत्र लंबित हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंकों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा प्रेषित किए गए।

आवेदन पत्रों के निरस्त एवं लंबित होने की जानकारी मांगने पर बैंकों द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। डीएम द्वारा गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों को हिदायत दी है कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए स्वरोजगार परक योजनाओं के जो भी आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाते हैं उन पर अनावश्यक आपत्ति न लगाएं। शीर्ष प्राथमिकता से स्वीकृत करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। डीएम ने बैंक प्रबंधकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर जो भी कार्यवाही की गई है एवं किन कारणों से आवेदन पत्रों पर आपत्ति एवं लंबित किए गए हैं इसके संबंध में पूर्ण जानकारी बैठक के माध्यम से बताएं। साथ ही वह अफसर या कर्मचारी बैठक में न आए। ऐसे बैंकों से सरकारी योजनाओं का लेन-देन नहीं किया जाएगा।

बैंकों के खाते उन बैंकों से दूसरे बैंकों को हस्तातंरित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेस्यू 20 प्रतिशत से कम है वह इसमें सुधार लाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में लीड बैंक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल ने ऋण को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सीडीओ नरेश कुमार, लीड बैंक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल, जिला परियोजना सहायक निदेशक रमेश चंद्र, महाप्रबंधक उद्योग एचसी हटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा सहित संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिध मौजूद थे।