Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowशहीद क्लासिक बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन, दून के अभिषेक चैंपियन ऑफ...

शहीद क्लासिक बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन, दून के अभिषेक चैंपियन ऑफ चैंपियन घोषित

देहरादून, जनपद के जोगीवाला रिंग रोड़ पर संस्कार गार्डन में रंगीन रोशनी में आयोजित हुई द्वितीय उत्तराखंड शहीद क्लासिक 2022 की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ियों ने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया।‌ कार्यक्रम में देहरादून के अभिषेक बिष्ट को चैंपियन ऑफ चैंपियन घोषित किया गया और उन्हें शानदार ट्रॉफी के साथ-साथ ₹51000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ में हेल्थ सप्लीमेंट और गूडीज भी दिए गए।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर माननीय सुनील उनियाल गामा एवं विशिष्ट अतिथि डोईवाला के विधायक माननीय श्री बृज भूषण गैरोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजक राहुल रांघड़ एवं नवीन रमोला ने बताया कि पुरुषों के विभिन्न भार वर्गों में प्रथम स्थान पर विशाल, सुरेश जोशी, हल्द्वानी के जसविंदर सिंह और अभिषेक बिष्ट रहे। द्वितीय स्थान पर क्रमशः रवि अग्रवाल, चरणजीत सिंह, इंदर कुमार एवं परम संधू रहे और तृतीय स्थान शिवम कश्यप, अरुण कुमार, सूरज चंद एवं शुभम मेहरा ने अपने नाम किया।उत्तराखंड शहीद क्लासिक द्वारा बॉडी बिल्डिंग में बिष्ट को चैंपियन ऑफ चैंपियन  घोषित! - हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Live Breaking News

पुरुष फिजीक चैंपियनशिप में प्रथम पुरस्कार भगत सिंह, द्वितीय दीपक कुमार एवं तृतीय निशांत ने प्राप्त किया। क्लासिक फिजीक प्रतियोगिता में प्रथम जसविंदर सिंह, द्वितीय अभिषेक एवं तृतीय इंदर कुमार रहे।‌ महिला वर्ग में देहरादून की पूजा पाल प्रथम एवं कोटद्वार की अमीषा गोसाई द्वितीय स्थान पर रही।
सहारनपुर से आए दिव्यांग बॉडी बिल्डर नूर खान को विशेष रूप से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।‌ अन्य सभी विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में तरुण भाटिया, लेखराज गुरूगं, राजीव सिंह, राहुल बिष्ट एवं शाहबाज खान रहे। कार्यक्रम में श्री राज मिधास और श्री के एन शर्मा को उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी नवाजा गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन नवीन रमोला द्वारा किया गया कार्यक्रम का विशेष आकर्षण माननीय महापौर के द्वारा उतराखंड शहीदों की याद में एक शहीद दीवार के साथ-साथ एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया जिसमें उत्तराखंड शहीदों को नमन के साथ साथ फिटनेस और व्यायाम की रोचक जानकारियां रहीं। इस अवसर पर जगमोहन सिंह नेगी अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच एवं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, सत्येंद्र सिंह भंडारी, वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी, महेंद्र सिंह रावत (पार्षद) महासचिव रामलाल खंडूड़ी , आशीष कंडवाल , अरुण बहुगुणा , अमित छेत्री, तेजेंद्र सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments