Tuesday, April 23, 2024
HomeTrending Nowबाघ का शिकार बने युवक का केवल हाथ बरामद, घटना से गुस्साए...

बाघ का शिकार बने युवक का केवल हाथ बरामद, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया नेशनल हाइवे पर जाम, पूर्व मुख्यमंत्री भी फंसे जाम में

रामनगर। बीती रात बाइक सवार युवक को बाघ द्वारा अपना शिकार बनाए जाने की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार की सुबह घटना के विरोध में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। इस जाम में अल्मोड़ा से वापस लौट रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी फंसे रहे। रावत ने मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों से बात कर हमलावर बाघ को पकड़कर ग्रामीणों को बाघ के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की। दूसरी ओर वन-विभाग की कई टीमों द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बाघ के शिकार बने युवक का एक हाथ ही बरामद किया जा सका है। बाघ का शिकार बने युवक के परिजन भी हसनपुर (अमरोहा) से रामनगर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद निवासी अफसारूल नाम के युवक को अल्मोड़ा-नैनीताल जिले की सीमा पर पर स्थित मोहान इंटर कॉलेज के पास एक बाघ नेशनल हाइवे पर ही उनकी बाइक पर हमला करके जंगल में उस समय उठा ले गया था जब वह अपने अनस नामक दोस्त के साथ नैनीताल, अल्मोड़ा घूमने के बाद बाइक से इस क्षेत्र से गुजर रहा था। निकट कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मंदाल रेंज व रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के बीच गुजरने वाले इस नेशनल हाइवे से गुजरती इन युवकों की बाइक पर हमला करने के बाद बाघ बाइक के पीछे बैठे अफसारुल को खींचकर कोसी रेंज के घने जंगल में ले गया था। जबकि हादसे से हक्का-बक्का अनस मौके पर चीखता-चिल्लाता ही रह गया था। चलती बाइक से बाघ द्वारा युवक को उठाकर जंगल में ले जाए जाने की घटना की जानकारी मिलने पर रात में ही बाघ द्वारा ले जाए गए युवक की तलाश में सर्च अभियान छाया गया था जिसमें अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली थी। अलबत्ता हाईवे से 50 मीटर की दूरी पर अफसारुल का खून से सना बैग और मोबाइल बरामद कर लिया गया था।

रविवार की सुबह घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग करते हुए नेशनल हाइवे 309 पर चक्का जाम लगा दिया। बाघ के हमले के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। क्षेत्र में लगातार बाघों के बढ़ते हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत पसरी हुई है। हाईवे पर लगे इस जाम की वजह से कुमाउं-गढ़वाल का रामनगर से यातायात ठप्प हो गया। तमाम यात्रियों के साथ ही पर्यटक भी इस जाम में फंसे रहे। इसी जाम में अल्मोड़ा से रामनगर की ओर वापस लौट रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए। ग्रामीणों की मांग को जानकर रावत भी अपने वाहन से निकलकर ग्रामीणों के साथ ही सड़क पर बैठ गए। रावत से ग्रामीणों ने बाघ के लगातार बढ़ते हमले और विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था न करने की शिकायत भी की। रावत ने इस दौरान फ़ोन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर हमलावर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आदमखोर बाघों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को भी कहा। करीब दो घण्टे के बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया। उसके बाद हाइवे पर यातायात सुचारू हो गया। दूसरी ओर वन-विभाग की टीम द्वारा बाघ का शिकार बने युवक की तलाश में चलाए गए अभियान के दौरान टीम को घटनास्थल से करीब एक किमी. की दूरी पर कोसी रेंज के जंगल में युवक का एक हाथ बरामद हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments