Wednesday, May 1, 2024
HomeTrending Nowअंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित

देहरादून (चकराता), अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जौनसार-बावर के श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसका शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने की। प्राचार्य ने कहा कि सामाजिक जीवन में भाषा की अहम भूमिका है। कहा शिक्षा और समाज में भाषाई समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना आवश्यक है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप चौधरी ने कहा मानव जीवन में भाषा की अहम भूमिका है। भाषा के माध्यम से ही देश-विदेश में संवाद स्थापित किया जा सकता है।

इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अरविद वर्मा, डॉ. संजीव कुमार शर्मा, डॉ. सीमा पुंडीर, डॉ. जितेंद्र दिवाकर, डॉ. देशराज सिंह, प्रियंका, निकिता, दिव्या, रविता, रिकी, कांता, नेहा, प्रतिमा, कल्पना, सुमन, आंचल, सरिता आदि मौजूद रहे। वहीं, पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अंजना श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को भाषा की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय में स्थानीय जौनसारी बोली में संवाद कार्यक्रम के तहत अपने विचार रखे।

मातृभाषा दिवस पर आयोजित भाषा संवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र भरत चंद ने प्रथम, काजल असवाल ने द्वितीय व दिग्पाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्रा करीना को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी कश्यप, डॉ. सतीश चंद्र, मंजू गौतम आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments