Sunday, May 19, 2024
HomeStatesUttarakhandतिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर कार दुर्घटना में एक की मौत

तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर कार दुर्घटना में एक की मौत

रुद्रप्रयाग।  तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पैंयाताल के नजदीक एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से तिलवाड़ा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पैंयाताल से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। क्षेत्रीय लोगों को जब आवाज सुनाई दी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद घायलों को खाई से निकालकर सड़क में लाया गया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में पांच लोग सवार थे। 4 घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वाहन में सवार चार लोग हिमाचल प्रदेश व मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाले है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात को तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे। घटना में वीरू गिरी उम्र 30 वर्ष निवासी यूपी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दिलेर सिंह पुत्र गुलजार उम्र 32 निवासी मध्यबाड़ा हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत पुत्र बलवंत उम्र 18 वर्ष व बलवीर सिंह पुत्र गुरुवंश घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments