Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowअब सभा मंडप से कर सकेगे श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन

अब सभा मंडप से कर सकेगे श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन

” जिलाधिकारी ने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं व निर्माण कार्यों का लिया जायजा”

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- केदारनाथ दर्शनों को लगातार बड़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुये जिला प्रशासन यात्रा ब्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गया है। स्वयं जिलाधिकारी बंदना सिहं ने केदारनाथ पहुंचकर ब्यवथाओं का जायजा लिया। इस बीच केदारनाथ से श्रद्धालुओं के लिये अच्छी खबर आयी है अब बाबा केदारनाथ के दर्शन श्रद्धालु सभा मंडप से कर पायेगें।
कोविड संक्रमण को देखते हुये केदारनाथ दर्शन मंदिर के बाहर से ही करने की अनुमति थी लेकिन अब जिलाधिकारी व तीर्थ पुरोहितों के बीच हुई वार्ता के बाद ये तय हुआ कि श्रद्धालु अब सभा मंडप से बाबा के दर्शन कर पायेंगें। अभी किसी को गर्भ गृह मे जाने की अनुमति नहीँ होगी।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तीर्थ पुरोहितों की बैठक में पुजारी व तीर्थ पुरोहितों के आपसी समन्वय से यात्रियों के लिए सभामण्डप से बाबा केदारनाथ दर्शन आज से शुरू हो गए है। श्रद्धालु मुख्यद्वार से सभामण्डप में खड़े होकर बाबा के दर्शन कर दूसरे द्वार से बाहर जा रहे है।

लगातार देश व प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे है लॉकडाऊन के बाद केदारनाथ दर्शनों को मिली छूट से श्रद्धालु बेहद खुश है । आज 1619 श्रद्धालुओं ने बाबा केदा के दर्शन किये अब तक 22580 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments