Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : लच्छीवाला टोल प्लाजा बिना शुल्क आवाजाही नहीं, फास्टैग अनिवार्य, बिना...

देहरादून : लच्छीवाला टोल प्लाजा बिना शुल्क आवाजाही नहीं, फास्टैग अनिवार्य, बिना फास्टैग देना होगा दोगुना शुल्क

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी में प्रवेश करने के लिये अब टोल टैक्स देना पड़ेगा, हरिद्वार हाईवे पर बने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज गुरुवार से बिना शुल्क आवाजाही नहीं हो सकेगी। टोल से आवाजाही करने के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है | जबकि भारी विरोध के बाद आज खुले टोल प्लाजा में पहले दिन ही फास्टैग की वजह से यहां ट्रैफिक धीमा हो गया। लोगों को काफी देर तक अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा और टोल प्लाजा पर लंबी लाइन लग गई। विभागीय अधिकारी पूरे दिन टोल की व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने में ही जुटे रहे।

राजधानी देहरादून आने जाने वाले वाहन बिना टोल दिए आवाजाही नहीं कर सकेंगे। गुरुवार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन ने टोल प्लाजा शुरू कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। हाईवे पर सफर करने के लिए अब वाहनों को शुल्क अदा करना पड़ेगा।

अधिकारियों के मुताबिक टोल के संचालन के लिए ट्रायल पूरा कर लिया गया है। टोल बैरियर पर आने और जाने के लिऐ पांच-पांच लेन तैयार हैं। सभी लेन से फास्टैग के जरिए ही आवाजाही संभव हो सकेगी। नई नीति के तहत बिना फास्टैग के आने जाने वालों को दोगुना शुल्क देना होगा। देर शाम तक नेशनल हाईवे के अधिकारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे थे। एनएचएआई टेक्नीकल इंजीनियर अंशुल शर्मा के अनुसार बिना फास्टैग के आने जाने वाले वाहनों से दोगुना शुल्क लिया जाएगा। बीस किमी के दायरे में आने वाले लोगों को सहूलियत देने का प्रावधान है। वाहन चालकों से फास्टटैग लेने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। लोग सुविधा के लिए एनएचएआई की वेबसाइट से भी फास्टटैग ले सकते हैं।

दूसरी तरफ कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, स्थानीय टैक्सी चालक और आम लोग टोल प्लाजा के विरोध में नारेबाजी करते दिखे। वहीं स्थानीय लोगों को वाहनों के साथ जाने दिया गया, केवल बाहर से आने वाले वाहनों से टोल वसूला गया। कई बार विभागीय अधिकारियों, टोल एजेंसी के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक भी हुई। कांग्रेस नेता भारत भूषण सिर मुंडवा कर विरोध प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments