Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowरेलवे प्रशासन को दिया ज्ञापन

रेलवे प्रशासन को दिया ज्ञापन

हरिद्वार 18 फरवरी (कुल भूषण)  शिवमूर्ति व्यापार मण्डल एवं जागृति व्यापार मण्डल ने संयुक्त रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एक ज्ञापन थानाध्यक्ष जीआरपी उत्तर रेलवे एवं प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल उत्तर रेलवे हरिद्वार को प्रेषित किया गया जिसमें रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के नाम पर यात्रियों के साथ और साथ ही उस क्षेत्र के व्यापारियों के साथ कुठारघात किया जा रहा है जिसका पुरजोर विरोध किया।

उन्होंने दोनों अधिकारियों से वार्ता की और उन्हें बताया कि आपने पुराने जो गेट है उनके अलावा जो नवनिर्मित गेट को तो बंद कर रखा है और वहां पर आने जाने वाले यात्रियों को आप 1 किलोमीटर पैदल चलाकर रेलवे क्रॉसिंग आरती होटल के सामने भेज रहे हैं यात्री पैदल अपने सामानों के साथ 1 किलोमीटर की दूरी चल करके तभी स्टेशन पहुंचता है जो कि न्याय संगत नहीं है तथा इस क्षेत्र के व्यापारियों का भी नुकसान हो रहा है।

आप कुंभ के नाम पर बिना कुंभ के नोटिफिकेशन के इस तरह की रूपरेखा नहीं बना सकते साथ ही शिवमूर्ति और व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा ने भी कहा कि पूर्व में भी हमने आपको इस बारे में सूचित किया था कि आप यात्रियों के साथ एवं इस क्षेत्र के व्यापारियों की बातों को गंभीरता से लें अन्यथा व्यापारी रेल प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने में बाध्य होगा उनके संज्ञान में यात्रियों को होने वाली समस्या से अवगत कराया गया तभी दोनों अधिकारियों ने इस सार्थक मांग को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर शिवमूर्ति व्यापार मंडल एवं जागृति व्यापार मंडल के व्यापारी तरुण आहूजा, राजेंद्र प्रसाद भट्ट, भोला अरोड़ा, अजय कुमार, निखिल कत्याल, रमेश अरोड़ा, धनपति आहूजा, नीरज जैन, अनिल अरोड़ा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, अशोक चड्ढा, सनी चड्ढा, पवन गुप्ता, राजू दुआ, कमल पहावा, कमल तनेजा, कपिल अरोड़ा, हिमांशु गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राकेश रावत, गुलशन अरोड़ा आदि समेत अनेक व्यापारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments