Sunday, October 13, 2024
HomeStatesUttarakhandजोशीमठ से औली तक स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आठ...

जोशीमठ से औली तक स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आठ और नौ अप्रैल को होगा आयोजन

गोपेश्वर, अगले माह आठ और नौ अप्रैल को जोशीमठ से औली तक स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग प्रदेशों से 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह रेस हनुमानचट्टी से जोशीमठ और सुनील गांव होते हुए औली तक 48 किमी की होगी। रेस के माध्यम से सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। औली में पर्याप्त बर्फ न होने के चलते इस बार नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन निरस्त कर दिया गया था। ऐसे में स्की माउंटेनियरिंग एसोशिएशन उत्तराखंड व स्काई रनिंग एसोशिएशन उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर की स्काई रनिंग और स्काई अल्ट्रा रेस का आयोजन किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र में दो हजार मीटर की ऊंचाई पर दौड़ लगाने को स्काई रनिंग कहते हैं। इसमें चढ़ाई की कठिनाई (ग्रेड-2) अधिक नहीं होनी चाहिए और उतार-चढ़ाव 30 डिग्री से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जोशीमठ आपदा की वजह से होटल और होम स्टे व्यवसायियों को काफी नुकसान हो चुका है ऐसे में यह प्रतियोगिता व्यापार को संजीवनी देने का काम करेगी।
वहीं स्की माउंटेनियरिंग एसोशिएशन अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के टाप-5 प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजित दो अलग-अलग दिनों पर होना है, जिसे लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments