Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandएन0सी0सी0 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

एन0सी0सी0 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

हरिद्वार 23 अक्टूबर (कुलभूषण) गायत्रीतीर्थ शान्तिकुॅज हरिद्वार में 31 उत्तराखण्ड बटालियन हरिद्वार का 10 दिवसीय एन0सी0सी0 शिविर /डे कैम्प 22 अक्टूबर 2021 को बडे जोश व जुनून के साथ शुरू हुआ । शिविर के दूसरे दिन का ओपनिंग ऐडरैस के दौरा कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल पी0एस0 सिकरवार ने कैडिटस को सम्बन्धित करते हुए कैडेटों को एकता व अनुशासन बनाये रखने की प्रेरणा दी ।
कमान अधिकारी ने कैडिटों को सम्बोधित करते हुए 10 दिवसीय कैम्प की रूप रेखा बताई व अनुशासन में रहते हुए कैडेटों को स्वच्छता के विषय में जानकारी दी तथा कैडेटो से कैम्प को सफल बनाने की अपील की । कैम्प में 203 कैडिटस, 3 एन0सी0सी0 अधिकारी व 18 पी0आई0 स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें से 71 कैडैटस को प्री-आर0डी0सी0 कैम्प का प्रशिक्षण दिया जा जायेगा तथा 132 कैडैटस को सर्टीफिकेट बी परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा । वार्षिक प्रेशिक्षण के दौरान कैडेटो को ड््िरल, एफ0सी0बी0सी0 एवं वैपन ट््रेैनिग, तथा एम0आर0 के विषय विस्तृत जानकारी दी जायेगी । ओपनिंग ऐडरैस के मौके पर डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कनंल डी0बी0 राना, सुबेदार मुकेश चन्द्र, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन राकेश भूटानी, लै0 लखविन्दर सिंह, तृतीय अफसर आशा सिंह आदि उपस्थित रहें ।

 

पति की आरोग्यता के लिए करती है महिलाएं करवा चौथ का व्रत :  नेगी

हरिद्वार 23 अक्टूबर (कुलभूषण)  मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने करवा चौथ पर जानकारी देते हुये कहा कि करवा चौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह भारत के पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा मध्य प्रदेश और राजस्थान में मनाया जाने वाला पर्व है। यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। यह पर्व सौभाग्यवती सुहागिनद्ध स्त्रियाँ मनाती हैं। यह व्रत सुबह सूर्योदय से पहले करीब 4 बजे के बाद शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद संपूर्ण होता है। वास्तव में करवा चौथ व्रत का उद्देश्य पति और पत्नी के संबंधों में मिठास पैदा करना है
उन्होने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करकचतुर्थी करवा.चौथ व्रत करने का विधान है। इस व्रत की विशेषता यह है कि केवल सौभाग्यवती स्त्रियों को ही यह व्रत करने का अधिकार है। स्त्री किसी भी आयु जाति वर्ण संप्रदाय की हो सबको इस व्रत को करने का अधिकार है। जो सौभाग्यवती सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की आयु स्वास्थ्य व सौभाग्य की कामना करती हैं वे यह व्रत रखती हैं। आधुनिक काल में करवा चौथ को पति दिवस का भी नाम दिया गया है तथा उस रूप में भी उसे मनाया जाता है

 

कर्मचारियों ने आन्दोलन को लेकर बनायी रणनीति

हरिद्वार 23 अक्टूबर (कुलभूषण)   उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आहवान पर पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत आज नगर निगम हरिद्वार में बैठक 26 अकटुबर से होने वाली हड़ताल को लेकर हुई जिसमें रोडवेज परिवहन निगम चिकित्सा स्वास्थ्य आयूर्वेदए विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमे हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के रामअवतार ने की तथा संचालन अखिलेश शर्मा ने किया
उत्तराखंड परिवहन निगम संयुक्त परिषद के मंत्री वीर सिंह असवाल परिवहन निगम की रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन के मंत्री राकेश चंद्र शर्मा नगर निकाय महासंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने कहा कि अत्यंत दुःखद है कि समन्वय समिति 6 सितम्बर  से    अनंुशासन  में रहकर अपना आंदोलन कार्यक्रम के जरिये सरकार और शासन को संदेश दे रहे हैं कि आप कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का निस्तारण करें किन्तु सरकार और शाशन इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं सिर्फ बैठकों का दौर चल रहा है अगर25 अकटुबर से मांगी को नही माना गया तो26 अकटुबर से हड़ताल निश्चित है।
समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा सुधाकर भट्ट  ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की धैर्य की परीक्षा न ले अन्यथा कि स्थिति में 26 अकटुबर को समस्त कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार और शासन का होगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments