Sunday, May 5, 2024
HomeNationalदिसंबर में दूसरी बार बढ़ी गैस सिलिंडरों की कीमत, एलपीजी सिलेंडर का...

दिसंबर में दूसरी बार बढ़ी गैस सिलिंडरों की कीमत, एलपीजी सिलेंडर का दाम, जानें अब कितने रुपये देने होंगे

तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है. इसी तरह 5 किलो वाले छोटे सिलिंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.

19 किलोग्राम के सिलिंडर के दाम में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया है. तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है. इस महीने 1 दिसंबर को एक बार कीमतों की समीक्षा हुई थी. तब कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गयी थी. हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है.

अब कहां-कितनी कीमत 

Indian Oil की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 644 रुपये का हो गया है. कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है. 1 दिसंबर को हुई समीक्षा के अनुसार इन शहरों में सिलिंडर की कीमत क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी.

कॉमर्शियल सिलिंडर का दाम भी बढ़ा 

19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में यह 1296 रुपये का हो गया है. कोलकाता और मुंबई में यह 55 रुपये बढ़कर 1351.50 और 1244 रुपये का हो गया है. वहीं चेन्नई में यह 56 रुपये बढ़कर 1410.50 रुपये का हो गया है. पहले इन शहरों में इसकी कीमत क्रमश: 1241.50, 1296.00, 1189.50 और 1354.00 रुपये थी. इस महीने 1 दिसंबर को भी कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गयी थी.

तेल की कीमतों में इजाफा नहीं 

गौरतलब है कि मंगलवार को देश में लगातार आठवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली में मंगलवार को भी पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments