(हरीश कण्डवाल ‘मनखी’)
यमकेश्वर, पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत यमकेश्वर तहसील और ब्लॉक का भौगोलिक क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण स्थानीय निवासियों को तहसील से संबंधित कार्यों करवाना बड़ा दुष्कर होता है। कई बार अधिकारी बैठकों में एवं अन्य क्षेत्र में व्यस्त होने कारण या दो से अधिक तहसीलों की जिम्मेदारी होने के कारण वह कार्यालय में नहीं मिल पाते हैं जिस कारण क्षेत्रीय निवासियों को सामना करना पड़ता है।
यमकेश्वर के विशेषतौर पर डांडामण्डल और तालघाटी के निवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। गंगाभोगपुर से लेकर तिमल्याणी के निवासियों को अपने स्थायी निवास, जमीन संबंधी प्रपत्र ईडब्लययूएस प्रमाण पत्र बनाने में बहुत समस्या आती है। इस कारण से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः स्थानीय और भौगोलिक परिस्थतियों को देखते हुए जाखणीखाल को जिस तरह से उप तहसील बनाया गया है इसी तरह डांडामण्डल क्षेत्र में उपतहसील का निर्माण किया जाना आवश्यक है, ताकि विकास कार्यों से लेकर जनता के कार्य आसानी से हो सके। लक्ष्मणझूला ऋषिकेश से डांडामण्डल नजदीक होने एवं क्षेत्रीय निवासियों को कई किलोमीटर की दूरी तय नहीं करना पडेगा। उपतहसील, किमसार न्याय पंचायत में गंगाभोगपुर से लेकर देवराना किसी भी स्थान में बनायी जा सकती है। इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियों को विचार करने की आवश्यकता है, और इस जनहित के मुद्दे पर कार्य करने की आवश्यकता है।
डांडा मण्डल क्षेत्र अभी तक सड़़क से सीधे तहसील से नहीं जुड़ा हुआ है, और जिस वजह से स्थानीय निवासियों को गंगाभोगपुर वाया लक्ष्मणझूला से या विन्ध्यवासनी बुकण्डी होकर अथवा तिमल्याणी से शीला के रास्ते कच्चे रास्ते अथवा वाया भृगुखाल होकर जाना पड़ता है, जिसमें लगभग दो से तीन घंटे लग जाते हैं, और कार्य भी एक दिन में पूरा नहीं हो पाता है। इन मार्गों से निजी वाहनों से ही जाना होता है, जबकि आम जनमानस के लिए गाड़ी बुक करके ही जाना होता है, जो कि उनका आर्थिक भार बढ़ाता है। अतः आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र में उप तहसील का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
Recent Comments