Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedआपातकालीन वाहन 108 दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में चार लोगों को हल्की चोटें, एक...

आपातकालीन वाहन 108 दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में चार लोगों को हल्की चोटें, एक गंभीर घायल को हायर सेन्टर भेजा

अल्मोड़ा, तहसील रानीखेत हेमन्त मेहरा ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सदर अन्तर्गत स्थान ग्राम किलकोट (ऐरोली) में आपातकालीन वाहन 108 अपरान्ह् 1ः30 बजे मरीजों को चिकित्सालय लेते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उन्होंने बताया कि अपातकालीन वाहन (108) में मरीज श्रीमती दीपा नेगी पत्नी चन्दन सिंह नेगी को ग्राम गंगोड़ा से गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत को लाते समय स्थान ग्राम किलकोट (ऐरोली) में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे धर्मा देवी पत्नी स्व० भूपेन्द्र राम के मकान के छत में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन (108) में मनोहर उम्र 39 वर्ष पुत्र केशव राम (वाहन चालक), सुषमा उम्र 24 वर्ष पुत्री गणेश दत्त जोशी, श्रीमती दीपा नेगी उम्र 29 वर्ष पत्नी चन्दन सिंह नेगी (मरीज), राधिका देवी उम्र 65 वर्ष पुत्री किशन राम एवं टीका राम उम्र 50 वर्ष पुत्र किशन राम सवार थे। उक्त दुर्घाटनाग्रस्त वाहन में सवार व्यक्तियों में से राधिका देवी पुत्री किशन राम को हायर सेन्टर रेफर किया गया है, तथा वाहन में सवार अन्य 04 व्यक्तियों को हल्की चोटें आयी हैं, जिनका उपचार गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments