Saturday, May 4, 2024
HomeStatesUttarakhandभाजपा पार्षद दल ने बैठक कर मेयर की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश

भाजपा पार्षद दल ने बैठक कर मेयर की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोश

हरिद्वार,( कुलभूषण ) । जनहित के कार्यों की अनदेखी, जून माह तक भी बजट बैठक न बुलाने व अपने पति के दवाब में आकर भाजपा पार्षदों को नियम विरूद्ध नोटिस जारी करने से आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल के कार्यालय पर बैठक कर मेयर की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताया।
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल ने कहा कि अपने पति के दवाब में मेयर लाचार हो गयी हैं। अपने पति के हितों का संरक्षण करने व मेयर कार्यालय को कांग्रेस कार्यालय बनाने के अलावा उन्होंने जनहित में कोई कार्य नहीं किया है। मेयर को भाजपा पार्षदों को नोटिस देने का कोई अधिकार नहीं है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए वह अपने पति के दवाब में भाजपा पार्षदों को नोटिस देने की नौंटकी कर रही हैं, जिसे भाजपा पार्षद दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि बजट पारित न होने के चलते जनहित के कार्यों मंे बाधा पड़ रही है। कासा ग्रीन कम्पनी के हटने के पश्चात नगर निगम को अतिरिक्त वाहनों व सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता हैं जिससे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सुचारू हो सके। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर व मेयर पति का उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखना, जनहित के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाना नहीं हैं अपितु मेयर पति अपने हितों की पूर्ति के लिए मेयर को कठपुतली बनाकर कार्य कर रहे हैं। मेयर पति की उदण्डता व अभद्रता से नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है। उन्हांेने कहा कि भाजपा पार्षद दल नगर आयुक्त से मिलकर शीघ्र बैठक बुलाने की मांग करेगा। उन्हांेने कहा कि विगत सप्ताह बोर्ड अधिवेशन के बाहर जब भाजपा पार्षद दल सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने जा रहा था तो महिला पार्षदों के समक्ष मेयर पति ने शर्ट के बटन खोलकर अभद्र व्यवहार किया जिसके लिए मेयर महोदया को अपने पतिदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें मेयर प्रतिनिधि पद से मुक्त करना चाहिए।
पार्षद मोनिका सैनी व निशा नौडियाल ने संयुक्त रूप से कहा कि अपने पति के दवाब में आकर मेयर अनिता शर्मा ने पार्षदों को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर नोटिस दिया है, जो महिला शक्ति का अपमान है। मेयर पति सदैव विवादों में घिरे रहते हैं। कभी उनकी फूल-फरोशी के ठेकेदार से पैसे मांगने की ऑडियो वायरल होती है तो कभी महिला स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारी से अभद्रता की वीडियो वायरल होती है। महिला पार्षदों में मेयर पति के व्यवहार को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है।
पार्षद लोकेश पाल व विनित जौली ने कहा कि मेयर का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में बाधा डालने के अतिरिक्त मेयर व मेयरपति ने कोई कार्य नहीं किया है। अभद्रता करना व दुष्प्रचार करने के अतिरिक्त मेयर व मेयरपति की कोई उपलब्धि पूरे कार्यकाल में नहीं रही है। भाजपा पार्षद दल मेयर पति के व्यवहार व मेयर द्वारा पार्षदों को दिये गये नोटिस की कड़ी निंदा करता है।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, उपनेता अनिरूद्ध भाटी, सचेतक लोकेश पाल, पार्षद मोनिका सैनी, सपना शर्मा, अनुज सिंह, निशा नौडियाल उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments