Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय मोथरावाला के लिये शीघ्र आवंटित होगी भूमि  :- विनोद चमोली

केंद्रीय विद्यालय मोथरावाला के लिये शीघ्र आवंटित होगी भूमि  :- विनोद चमोली

देहरादून , मोथरावाला में दून यूनिर्विसटी के समीप स्थित भूमि पर प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र खोलने का आश्वासन धर्मपुर क्षेत्र के विद्यायक विनोद चमोली ने अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को दिया ! उन्होंने कहा केंद्रीय विद्यालय के लिये वर्तमान में प्रस्तावित भूमि के अलावा भी विकल्प तलाशे जाएंगे ताकि इस क्षेत्र में जल्दी से जल्दी केंद्रीय विद्यालय खुल सके !
उल्लेखनीय है कि 2008 में केंद्रीय विद्यालय क्लेमेंनटाउन भूमि उपलब्ध ना होने के कारण बंद कर दिया गया था और उस समय से इसे पुनः खोलने के प्रयास हो रहे हैं ! केंद्र सरकार के अधिक से अधिक केंद्रीय विद्यालय देश में खोले जाने  के निर्देश के तहत   विगत  माह प्रस्तावित  चिन्हित भूमि का प्रस्ताव जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से सचिव राजस्व को भेजा गया था जिस का संज्ञान लेते हुए विधायक चमोली ने सचिव राजस्व एवं जिलाधिकारी देहरादून से बात कर विद्यालय के लिये जल्दी भूमि उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये एवं इस सबन्ध में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिये कहा !
अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को उन्होंने बताया कि इस बारे में वह शीघ्र केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से वार्ता कर इसको जल्दी खोलने की मांग करेंगे और अपनी ओर से हर सम्भव मद्दद करेंगे  ! उन्होंने कहा  मोथरावाला में  केंद्रीय विद्यालय खुलने से इस क्षेत्र सहित  ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी लाभांवित होंगे !
विधायक चमोली से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डी एम लखेड़ा ,   सचिव नबील अहमद , राष्ट्रीय प्रचार सचिव आर सी गोयल एवं कोषाध्यक्ष ए पी सिंह शामिल थे
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments