Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowपत्रकारों ने लगवाई कोविड 19 वैक्सीन

पत्रकारों ने लगवाई कोविड 19 वैक्सीन

हरिद्वार 17 फरवरी (कुल भूषण)  जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा के निर्देश,नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में ऋशिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में 11 कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर्स में पत्रकारों को टीकाकरण किया गयां ।

पत्रकारों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल एवं महासचिव धर्मेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला,सरदार रघुवीर सिंह,आदेश त्यागी,रतनमणि डोभाल,कुलभूषण शर्मा शिवा अग्रवाल,ललितेन्द्रनाथ,संजय आर्य, श्रवण झा,संजय रावल,,बालकृश्ण षास्त्री, आदि ने कोवडि-19 वैक्सीन का टीका लगवाया।

टीकारण सेन्टर पर रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व रेडक्रॉस स्वयं सेवक डा0 अवधेश, पूनम,शैलजा राणा,दीपक टम्टा,षिवानी यादव,सिमरन सिंघल,पवनीत आदि ने सहयोग किया। टीकाकरण सेन्टर्स पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा, कुम्भ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डा0 ए0एस0 सैगर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0डी0 शाक्य,डा0 अजय कुमार ने निरीक्षण किया सेन्टर इ्रन्चार्ज डा0 नरेष चौधरी ने कहा कि सभी पत्रकार साथी अपनी जान पर खेलकर कोरोनाकाल मे फ्रन्ट मे ंरहकर कवरेज कर रहे हैं। इसलिए पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगवानी आवश्यक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments