Friday, May 3, 2024
HomeNationalकांग्रेस को फिर झटका : पंजाब में सुनील जाखड़ की मौजूदगी में...

कांग्रेस को फिर झटका : पंजाब में सुनील जाखड़ की मौजूदगी में कई बड़े नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

चंडीगढ़, कांग्रेस पार्टी को शनिवार को बड़ा झटका लगा है। उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करने के बावजूद कांग्रेस अपने नेताओं को एकजुट रखने में नाकामयाब साबित हो रही है। चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुनील जाखड़ ने पार्टी को गुडबॉय कहा था और अब पंजाब के कुछ और नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राज के वेरका समेत कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता राज के वेरका, गुरप्रीत एस कांगड़, बलबीर सिद्धू, केवल एस ढिल्लों, सुंदर शाम अरोड़ा, कमलजीत एस ढिल्लों और शिअद नेता बीबी मोहिंदर कौर जोश और सरूप चंद सिंगला, मोहाली के मेयर अमरजीत एस सिद्धू के साथ पार्टी कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस से भाजपा में आए सुनील जाखड़ मौजूद रहे।

पंजाब कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने को लेकर पार्टी की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह तमाम नेता जमीन पर अच्छी खासी पकड़ रखते हैं। ऐसे में पंजाब में भाजपा का संगठन और मजबूत हो सकता है।

अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे के बीच में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। यह भाजपा के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। अमित शाह शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने उनसे मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्री से एक उच्च-स्तरीय जांच की मांग की। इसके बाद अमित शाह ने पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments