Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandशिक्षक दिवस पर कवि सम्मेलन में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों एवं राष्ट्रीय...

शिक्षक दिवस पर कवि सम्मेलन में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों एवं राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री, महिमा श्री, अवनीश मलासी ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन से पूर्व कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं की याद में के.वि.बीरपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके उपरांत अपराह्न 4 बजे से कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ,सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि श्रीकांत श्री द्वारा की गई, उनकी कविता में इंसान को विषम से विषम परिस्थितियों में भी सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन जीने की सीख मिली। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कवियत्री महिमा श्री ने अपनी सुरीली आवाज में नारी की पीड़ा से सम्मेलन में चार चांद लगा दिये वहीं अवनीश मलासी ने अपनी देशप्रेम से प्रेरित कविता के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव से हर नागरिक को जागरूक कर भारत माँ की रक्षा के लिये हर कुछ करने को कहा !

कार्यक्रम संयोजक पीयूष निगम ने बताया
के.वि.एस.के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी रचनाओं से संस्था की गरिमा को प्रदर्शित कर समा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन से हुई, कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनूप चौधरी ने अपनी रचना ‘गुरु वंदन’ और ‘तिरंगे की शान’ प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर अशोक शर्मा,कहकशाँ, बीना बेंजवाल, सुरेंद्र कुमार शर्मा,मीनाक्षी खाती, आशुतोष श्रीवास्तव, मुकुल नॉटियाल, अजय श्रीमाल, राजेश कुमार, वी.के.नौडीयाल, संजीव उपाध्याय, राजेश कुकरेती, चंदन सिंह,
अमित कपरवान आदि कवि शिक्षकों अपनी रचना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कोरोना काल मे शिक्षकों को अपनी सेवाएं देने वाली संस्था समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख समाज सेविका अंजू बारी को भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उमा चंद्रा (प्राचार्या के.वि.बीरपुर) ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस नेक पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि शिक्षा के अतिरिक्त हमारे के.वि.एस.के शिक्षक साहित्य,सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा समाज मे अग्रणी रहते हैं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त अल्का गुप्ता व सुकृति रैवानी ने इस दिवस के उद्देश्य को साकार करने का शिक्षकों को आह्वान किया !
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नबील अहमद , महामंत्री डी एम लखेड़ा , पूनम शर्मा,चेतन देव, वी.एस. भंडारी,
बी.डी.गौड, राकेश गोयल,दिलीप सिंह,अनीश जोशी, एस.के.त्रिपाठी,सी.पी. थपलियाल,वीरेंद्र गुसाईं,
जे.के.श्रीवास्तव, ए.पी.सिंह,प्रदीप कुमार , आशीष जोशी,देवेंद्र सिंह,आदि संघ के सदस्य उपस्थिति थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments