Friday, April 19, 2024
HomeNationalपोस्ट ऑफिस में है सेविंग अकाउंट, तो आपको होगा फायदा, 1 जून...

पोस्ट ऑफिस में है सेविंग अकाउंट, तो आपको होगा फायदा, 1 जून से शुरू हो रही है खास सर्विस

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। अब पोस्ट ऑफिस के ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Electronic Fund Transfer) कर पाएंगे। अब ग्राहकों को RTGS की सुविधा 31 मई 2022 से मिलने लगेगी, यानी 1 जून से ग्राहक नई सर्विस का फायदा उठा पाएंगे।
ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस खाते से पैसा ऑनलाइन भेजना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। Post Office ने जारी किया नोटिफिकेशन पोस्ट ऑफिस ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि NEFT की सर्विस 18 मई से शुरू हो चुकी है। वहीं, RTGS की सर्विस ग्राहकों को 31 मई 2022 से मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी RTGS की सर्विस पर टेस्टिंग चल रही है।

इस सुविधा से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को फायदा होगा क्योंकि ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने यानी NEFT पर इतना देना होगा चार्ज – 10 हजार रुपये तक के लिए – 2.50 रुपये और GST – 10 हजार से एक लाख रुपये तक – 5 रुपये और GST – 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक – 15 रुपये और GST – 2 लाख रुपये के ऊपर के ट्रांजैक्शन पर – 25 रुपये और GST क्या होता है RTGS और NEFT RTGS और NEFT ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की सबसे तेज प्रक्रिया है। इस सिस्टम के जरिये एक अकाउंट से पैसा दूसरे के अकाउंट में जल्द ट्रांसफर हो जाता है। Real Time Gross Settlement यानी RTGS को 2 लाख रुपये या इससे अधिक के ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

वहीं, NEFT में पैसा ट्रांसफर करने की लिमिट नहीं होती। ये सर्विस ग्राहकों को 24×7 मिलती है। ये सर्विस सरकारी छुट्टी के दिन भी काम करती है। Flipkart, Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों पर फेक रिव्यू को रोकेगी सरकार, जल्द बनेगा फ्रेमवर्क

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments