Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowसरकार के नकारापन से पड़ोसियों से खराब हो रहे रिश्ते : राजपाल...

सरकार के नकारापन से पड़ोसियों से खराब हो रहे रिश्ते : राजपाल खरोला

ॠषिकेश, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज महानगर कांग्रेस कार्यालय ऋषिकेश में आगामी 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस और बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50वीं वर्षगांठ पर “प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान दिवस” के कार्यक्रम जिसमे पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा की रुपरेखा तैयार करने के लिए बतौर कार्यक्रम संयोजक होने के नाते बैठक बुलाई जिसमे समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे ।

खरोला ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के दिशा निर्देशानुसार पुरे देश में 31 अक्टूबर को पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा इसी के तहत महानगर कांग्रेस ऋषिकेश, ब्लाक कांग्रेस श्यामपुर, ब्लाक कांग्रेस रायवाला के समस्त कांग्रेस जन आडवाणी धर्मशाला, श्यामपुर में एकत्रित होकर वतन के लिए जान निछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों का सम्मान करेंगे ।
खरोला ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने न झुकने के नीतिगत व समयानुकुल निर्णय ने पाकिस्तान को विभाजित करते हुए बांग्लादेश को अलग देश का निर्माण कर दक्षिण एशिया का भूगोल बदल डाला था। पाकिस्तान पर यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक थी और इस युद्ध में हजारों हजार पाकिस्तानी सैनिकों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया गया था। इस युद्ध में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अहम योगदान रहा।

खरोला ने कहा की बांग्लादेश और भारत की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है, मगर आज की सरकार द्वारा हमारे देश और बांग्लादेश के बीच संबंध खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं। सरकार विदेश नीति को लेकर चाहे अपनी कितनी ही पीठ थपथपाए, लेकिन सच्चाई यह है कि जिन पड़ोसी देशों के साथ हमारे संबंध हमेशा से ही मधुर रहे। इस सरकार के नकारापन के कारण वह खराब हो रहे हैं।
आज मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, शूरवीर सिंह सजवान, के.एस. राणा , विजय पाल रावत , भगवती सेमवाल , सुधीर राय , जय सिंह रावत, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र सिंह रावत, शैलेंद्र बिष्ट , लल्लन राजभर , सतीश रावत ,अरविंद जैन, ललित मोहन मिश्रा, मनीष शर्मा ,मदन मोहन शर्मा, सरोज देवराड़ी, मधु जोशी, रुकम पोखरियाल, मनोज गुसाई, प्यारे लाल जुगरान, सतीश रावत, किशोर गौड़ आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments