Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : 18 साल से कम उम्र के बच्चे कर सकेंगे...

खास खबर : 18 साल से कम उम्र के बच्चे कर सकेंगे निशुल्क राज्य के टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों के दीदार

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मालसी डियर मार्क स्थित देहरादून-जू में एक से सात अक्टूबर तक आयोजित होने वाले वन्य जीव सप्ताह का शुभारम्भ किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उत्तराखण्ड के टाईगर रिजर्व, नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कन्जर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेचर पार्क में 18 साल तक के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का 71 प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र है। यहां के स्थानीय लोगों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण करने हेतु, वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र अत्यंत महत्पूर्ण है। यहां के लोगों को वनों एवं वन्यजीवों के आर्थिकी से जोड़ने के लिए सी.एम. यंग-ईकोप्रिन्योर स्कीम की शुरुआत की जायेगी। इस स्कीम के अन्तर्गत 1 लाख युवाओं को ईको-प्रिन्योर बनाया जायेगा।इस स्कीम के अन्तर्गत नेचर गाइड, ड्रोन पाइलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ईकोटूरिज्म, वन्यजीव टूरिज्म आधारित कौशल के उद्यम में परिवर्तित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments