Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandगोदा देवी की टपकती छत जल्द होगी ठीक, हंस फाउंडेशन ने की...

गोदा देवी की टपकती छत जल्द होगी ठीक, हंस फाउंडेशन ने की मदद, भवन निर्माण सामग्री का ट्रक गांव के लिये रवाना

पौड़ी, जनपद की बीरोंखाल ब्लॉक के सीमांत गांव कांडा तल्ला महिला गोदा देवी टपकती छत कीच़ड़ और मवेशों के बीच में अपने दो बच्चों के साथ रहने को मजबूर थी करीब एक माह से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी जनप्रतिनिधि, नेता और न कोई जिम्मेदार विभाग की तरफ से इनकी ओर किसी का ध्यान नहीं दिया और उसकी परेशानियों से सबने मुंह फेर लिया।

उनकी परेशानी के हल को सरकार ने नहीं बल्कि देवदूत बनकर आए हंस फाउंडेशन ने समझा , और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जिसमें एसएसपी पौड़ी पी रेणुका, एस.एच.ओ. विनय कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है। जब गोदा देवी की माली हालत की जानकारी धुमाकोट थानाध्यक्ष को मिली, जिसके बाद एसएचओ विनय कुमार ने पूरी रिपोर्ट एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी को भेजी जिसके बाद गोदा देवी की मदद के लिए हंस कल्चरल सेंटर नई दिल्ली से संपर्क किया गया और लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित करने वाली हंस फाउंडेशन के भोले महाराज और माता मंगला देवी के सहयोग से तत्काल मदद करने को ठोस कदम उठाया गया। संस्था की तरफ से करीब डेढ़ लाख की लागत से भवन निर्माण सामग्री जिसमें सीमेंट सरिया रोड़ी व रेत का एक ट्रक गांव के लिए भेजा गया। अब इस निर्माण सामग्री से स्वर्गीय पान सिंह की विधवा गोदा देवी को एक मजबूत घर मिल जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments