Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandवीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्य तिथि पर कोटद्वार दौड़ने को...

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्य तिथि पर कोटद्वार दौड़ने को तैयार, एक अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन

कोटद्वार,  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 42वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी एक अक्टूबर को फीट इंडिया के तहत नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के विषय को लेकर गढ़वाल मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। अभी तक 1000 हजार प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया है। 28 सितंबर तक मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।

समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र्र ंसह बिष्ट गढ़वाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वाल मैराथन के माध्यम से प्रतिभाओं का निखारने का प्रयास किया जा रहा है। मैराथन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने का है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को गढ़वाल मैराथन का आयोजन किया जायेगा। सुबह 6 बजे मार्डन मॉन्टेसरी में सभी प्रतिभागी एकत्रित होगे। 7 बजे गढ़वाल मैराथन शुरू होगी। दौड़ विद्यालय बालक-बालिका वर्ग (18 वर्ष तक) 7 किलोमीटर, ओपन बालिका वर्ग (14 किलोमीटर) गढवाल मंडल स्तर पर, ओपन बालक वर्ग (21 किलोमीटर) गढ़वाल मंडल स्तर पर आयोजित की जायेगी।

दौड़ का रुट विद्यालयी स्तर बालक बालिका मार्डन मॉन्टेसरी निकट प्रेक्षाग्रह से लाल बत्ती चौराह-कौड़िया-देवी मंदिर-लाल बत्ती चौराह-झण्डाचौक-मार्डन मॉन्टेसरी स्कूल, ओपन बालिका-मार्डन मॉन्टेसरी निकट प्रेक्षाग्रह से लाल बत्ती चौराहा- कौडिया-बीईएल रोड़-जीवानन्द पुर-शिवराजपुरघ्-नीम्बूचौड़-देवी मंदिर-लाल बत्ती चौराहा-झण्डाचौक-मार्डन मॉन्टेसरी, ओपन बालक मार्डन मॉन्टेसरी निकट प्रेक्षाग्रह से लाल बत्ती चौराहा-कौडिया-बीईएल रोड़-तल्ला मोटाढांक-मोटाढांक चौराहा-दुर्गापुरी-नीम्बूचौड़-देवी मंदिर-लालबत्ती चौराहा-झण्डाचौक-मार्डन मॉन्टेसरी। हाफ मैराथन के विजेता को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय को 5100, बालिका वर्ग ओपन में प्रथम को 11000, द्वितीय को 7100, तृतीय को 5100, विद्यालयी वर्ग में प्रथम को 5100, द्वितीय 3100, तृतीय 1100 रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दौड़ रहे प्रतिभागियों के साथ एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। प्रतियोगिता में 2000 (दो हजार) प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। दौड़ सें पूर्व सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड शपथ दिलाई जाएगी। इस मौके पर पर्यवेक्षक सुनील रावत, आयोजक सचिव संजीव चंद्र, खेल समन्वयक विनोद पंत आदि मौजूद थे।

गढ़वाल मैराथन जनपद वासियों को स्वस्थ्य जीवन का संदेश देगी

 

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली ने कहा कि गढ़वाल मैराथन जनपद वासियों को संदेश देगी। लोगों को भी स्वस्थ रहने और शहर को नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड का संकल्प लेना होगा। दौड़ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। नियमित दौड़ना लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है। उन्होंने कहा किाशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड के लिए सभी को आगे आना होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments