Wednesday, May 1, 2024
HomeSportsअब एक ही फोन में चलेंगे कई अकाउंट, WhatsApp ला रहा मल्टी-अकाउंट...

अब एक ही फोन में चलेंगे कई अकाउंट, WhatsApp ला रहा मल्टी-अकाउंट सपोर्ट फिचर

नई दिल्ली । अगर वॉट्सऐप यूजर हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की है। दरअसल वॉट्सऐप ने पहले ही ्रएन्ड्राएड, आईओसी, मैकओएस और द्वड्डष्ह्रस् sसहित सभी प्लेटफॉर्म पर कंपेनियन मोड उपलब्ध करा दिया है। यदि आप अनजान हैं, तो कंपैनियन मोड यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस से लॉग आउट किए बिना चार अन्य डिवाइस पर उसी व्हाट्सऐप खाते का उपयोग करने की अनुमति देता है। अब, कंपनी कथित तौर पर मल्टी-अकाउंट सपोर्ट नाम के एक दूसरे फीचर पर काम कर रही है।
ङ्ख्रक्चद्गह्लड्डढ्ढठ्ठद्घश की रिपोर्ट के मुताबिक, मल्टी-अकाउंट फीचर डेवलपमेंट फेज में है और इसे अभी तक बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। हालाँकि, यह फीचर व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस वर्जन 2.23.13.5 में पाया गया है जो पहले से ही त्रशशद्दद्यद्ग क्कद्यड्ड4 स्ह्लशह्म्द्ग पर उपलब्ध है। हम उम्मीद करते हैं कि व्हाट्सऐप जल्द ही बीटा यूजर्स के साथ फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगा। हालाँकि, इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, कंपनी ने एक नया मेनू जोड़ा है जो उपयोगकर्ताओं को एक ही ऐप से जुड़े विभिन्न खातों का चयन करने देगा। यूजर्स लॉगिन करने और उसमें स्विच करने के लिए किसी एक खाते को चुन सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक बार जब आप खाते में लॉग इन कर लेते हैं, तो यह तब तक रहेगा जब तक कि यूजर डिवाइस से मैन्युअल रूप से लॉगआउट नहीं करेगा।
मल्टी-अकाउंट फीचर अपने आप में एक बहुत जरूरी फीचर है। इसके साथ यूजर अपने पर्सनल और बिजनेस व्हाट्सऐप अकाउंट को एक ही डिवाइस में ऐप चला सकेंगे। यह यूजर्स के लिए बेहतर प्राइवेसी और अकाउंट मैनेजमेंट को इनेबल करेगा। यह याद दिला दें कि ये फीचर टेस्टिंग फेज में है और अभी बिजऩेस व्हाट्सऐप के लिए है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments