Tuesday, December 3, 2024
HomeSportsकेविन्ट्सा के चुनाव में संजय गुसाईं अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महासचिव,उनियाल संयुक्त सचिव...

केविन्ट्सा के चुनाव में संजय गुसाईं अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महासचिव,उनियाल संयुक्त सचिव गिरीश भारद्वाज एवं अरुण बिष्ट उपाध्यक्ष निर्वाचित

देहरादून, अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय गैर शेक्षिक संघ की आम सभा में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज चंदेलिया की उपस्थिति में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा एक स्वर से केंद्रीय स्वास्थ्य योजना का लाभ दिए जाने सहित सब्स्टाफ़ कई नियुक्ति एवं विभागीय पदोन्नति पर जोर दिया गया ! आम सभा में देहरादून संभाग केवींत्सा के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार एवं महासचिव संजय गुसाईं ने पिछले दो सालों में संघ द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला और पूर्व कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी डी एम लखेड़ा की अनुमति से कार्यकाल पूरा होने पर भंग करने की घोषणा करते हुए नए चुनाव कराने का आग्रह किया ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के पर्यवेक्षक प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय एचबीके श्री भक्ते मुनीम एवं चुनाव अधिकारी डी एम लखेड़ा की देखरेख में गैर शेक्षिक संघ के चुनाव करवाये गये जिसमें अध्यक्ष संजय गुसाईं , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश भारद्वाज, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण बिष्ट , महासचिव नरेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव जी डी उनियाल , कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता,सीईसी कैलाश चंद,खेमनन्द , कार्यकारिणी सदस्य जी डी जोशी,सतीश चंद, प्रमोद भट्ट, विक्रम राणा,एस भटनागर,महेश राजा,चंद्र शेखर,एच एस बड़थ्वाल, राकेश शर्मा, आर एस रजवार, लीगल सलाहकार आशुतोष सक्सेना मनोनीत हुए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments