Wednesday, April 24, 2024
HomeTrending Nowहम उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट बिजली प्रत्येक महीना मुफ्त देंगे:...

हम उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट बिजली प्रत्येक महीना मुफ्त देंगे: अतिशी सिंह

देहरादून, आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा द्वारा आज गढ़ी कैंट डाकरा में ’सशक्त महिला समृद्धि उत्तराखंड -मातृशक्ति संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक अतिशी सिंह मौजूद रही।

अतिशी सिंह कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे घरों में महिलाएं 24 घंटे काम करती है वह भी बिना रुके- बिना थके परंतु उत्तराखंड के महिलाओं को आज भी उनका हक्क नहीं मिला है। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन को याद करते हुए कहां उत्तराखंड की माताएं एवं बहनों के त्याग एवं बलिदान को हम यूं ही जाने नहीं देंगे, हम एक सशक्त उत्तराखंड का निर्माण जरूर करेंगे। उन्होंन कहा प्रदेश की महिलाओं पर महंगाई की मार अब चारों तरफ से बढ़ती जा रही है, यह सब उत्तराखंड के लोग देख ही रहे है। घर के राशन कितने महंगे हो गए हैं, बिजली के बिल कितना महंगा हो गया है, स्कूल के फीस भी बहुत अधिक है एवं सरकारी स्कूल में उस तरह की व्यवस्था भी मौजूद नहीं है जहां पर लोग अपने बच्चों को उचित शिक्षा दे सकें।

अतिशी सिंह अपने संबोधन में कहा कि हम दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे एवं स्कूलों में भी उचित व्यवस्था करेंगे। हम उत्तराखंड के लोगों के लिए 300 यूनिट बिजली प्रत्येक महीना मुफ्त देंगे एवं यह बिजली 24 घंटे उत्तराखंड के प्रत्येक गांव और घरों में दी जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने उत्तराखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हमारे उत्तराखंड की महिलाएं अपने घर के जेवर और अन्य सामान गिरवी रख कर अपने परिवार के सदस्यों का इलाज कराते हैं। उत्तराखंड में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तराखंड की तमाम समस्याओं का निवारण हो सकता है एवं हम दिल्ली के तर्ज पर प्रदेश के सभी शहरों और गांवों -कस्बों में मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना करेंगे एवं देश का सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधाएं हम उत्तराखंड में उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती है तो उत्तराखंड के प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को हर महीने ₹1000 रूप्ये आम आदमी पार्टी के सरकार कि ओर से दिया जाएगा जिससे कि महिलाओं को उनके घर के खर्चों में मदद मिले।

इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कविता क्षेत्री, विनीता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, सीमा शाही, यामिनी आले, निशा कार्की, दुर्गा थापा, पूजा, रूबी खान, के साथ-साथ जिला महासचिव देहरादून पुर्वा संजय क्षेत्री ,गौरव उनियाल, नवीन क्षेत्री, महेश बोहरा, राजेश कुमार, रवि कार्की ,कुमार नीलू कमल थापा, चित्र बहादुर, दिल बहादुर, बिनोद थापा, कार्तिक थापा, आलम खान एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments