Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowफर्जी डिग्री गिरोह का सरगना नवदीप भाटिया गिरफ्तार, पुलिस अवैध संपत्ति भी...

फर्जी डिग्री गिरोह का सरगना नवदीप भाटिया गिरफ्तार, पुलिस अवैध संपत्ति भी करेगी जब्त

रुद्रपुर, यूएसनगर पुलिस ने रुद्रपुर फर्जी डिग्री गिरोह के सरगना नवदीप भाटिया को गिरफ्तार कर लिया। उसको रिमांड पर लेकर पुलिस मामले के पूरी तह तक जाएगी। एसएसपी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत करवाई के साथ उसकी संपत्ति का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार दोपहर पुलिस आफिस में पर्दाफाश करते हुए एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया 10 नवंबर मेट्रोपोलिस कॉलोनी में फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा गया गया था। सरगना नवदीप भाटिया पुत्र गुरशरण भाटिया निवासी वार्ड नंबर 7 गुलड़िया भिंडरा न्यूरिया पीलीभीत मौके से फरार हो गया था।
पुलिस लगातार नवदीप की तालाश में दबिश दे रही थी। उसके विदेश भागने की संभावना के चलते लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया था। गुरुवार शाम नवदीप को पुलिस ने संजय वन के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ ने कहा नवदीप द्वारा फर्जी डिग्री के माध्यम से अथाह संपत्ति एकत्र की गई है। उसके संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। उसके विरुद्ध गैंगस्टर की करवाई भी की जाएगी।
मेट्रोपोलिस के टावर एच-9 के फ्लैट नंबर दो में पिछले साल अक्तूबर से फर्जी डिग्री-डिप्लोमा, अंकतालिका व सर्टिफिकेट बनाने का धंधा चल रहा था। गिरोह का सरगना रुद्रपुर आवास विकास निवासी नवदीप भाटिया है, जो कीरत ट्रेडिंग कंपनी नाम की कंप्यूटर की दुकान चलाता है। उसने फर्जी डिग्री-डिप्लोमा बनाने के लिए दो गौरव चंद निवासी चूनाभट्टा थाना बनबसा (चंपावत) और अजय कुमार निवासी राजीव नगर, डोईवाला (देहरादून) को नौकरी पर रखा था।
बीते दस नवंबर की रात दोनों को गिरफ्तार किया गया था। नवदीप ने दोनों के लिए मेट्रोपोलिस के एक फ्लैट में ठहरने व खाने की व्यवस्था कर रखी थी। वहीं पर दोनों युवक फर्जी डिग्री-डिप्लोमा, अंकतालिका व सर्टिफिकेट बनाते थे। एसएसपी ने बताया कि जब विदेश जाने का मामला होता था तो मोटी रकम के लालच में आरोपी विलियम कैरे यूनिवर्सिटी के दस्तावेज के सत्यापन की जिम्मेदारी भी ली जाती थी।
इस मामले में विलियम कैरे यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गौरव अग्रवाल और जितेंद्र उर्फ सुखपाल शर्मा का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 474 व 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नवदीप की तलाश के लिए पुलिस टीम ने उसके घर में दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया था।

विदेश जाने वालों के लिए डिग्री के सत्यापन की जिम्मेदारी
निजी संस्थानों, फैक्ट्री और कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बनाए जाते थे। ऐसे डिग्री-डिप्लोमा के लिए आरोपी युवाओं से 15 से 20 हजार प्रति डिग्री डिप्लोमा के हिसाब से लेते थे। जालसाज इन डिग्री और डिप्लोमा को सरकारी काम में लगाने के लिए युवाओं से पहले ही मना कर देते थे। यदि कोई युवा विदेश जाकर नौकरी करने की बात करता था तो आरोपी मोटी रकम लेने के बाद विलियम कैरे यूनिवर्सिटी के दस्तावेज के सत्यापन की जिम्मेदारी भी लेते थे |

फर्जी डिग्री-डिप्लोमा, मार्कशीट और सर्टिफिकेट थ्रीडी होलोग्राम, बारकोड व क्यूआर कोड से लैस होते थे। विदेश जाने वाले युवाओं के लिए यह बारकोड स्कैन होता था और छात्र का नाम भी दिखाता था। इन डिग्री-डिप्लोमा को उच्च क्वालिटी प्रिंटर से बनाया जाता था, पूछताछ के दौरान आरोपी गौरव और अजय ने बताया कि नवदीप का यह धंधा एक साल के पहले से चल रहा है। पुलिस का कहना है कि ये लोग अब तक एक हजार से अधिक युवाओं को फर्जी डिग्री-डिप्लोमा दे चुके हैं और उनका भविष्य दांव पर लगा है।

 

 

कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के विरोध में उक्रांद का प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भूमाफिया द्वारा कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए गांधी पार्क के बाहर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन भेजकर कब्जा हटाने की मांग की।

कारगी क्षेत्र के लोग यूकेडी के बैनर तले गुरूवार को गांधी पार्क के बाहर एकत्र हुए और शासन-प्रशासन पर भूमाफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कारगी ग्रांट स्थित कब्रिस्तान के बाहर सचिवालय आवास सहकारी समिति के नाम पर सचिवालय के कुछ अफसरों ने हाउसिंग सोसाइटी बनाई है। इसमें जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने के बावजूद पास कर दिया गया। अब सोसाइटी के पदाधिकारी भूमाफिया के साथ मिलकर जबरन कब्रिस्तान और आसपास जमीनों को कब्जा कर रास्ता बना रहे हैं। मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि भू माफिया लोगों को धमकाकर जमीन हथियाना चाहते हैं।
गुलिस्ता खानम ने कहा कि पुलिस भूमाफिया के साथ मिली हुई है और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। सुलोचना इस्टवाल और उत्तरा पंत बहुगुणा ने सोसाइटी के लिए पद का दुरुपयोग करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस्लाम और आफताब ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि कब्रिस्तान तक जाने का विरोध करने पर पुलिस ने मारपीट की। इस मौके पर शकील, दिलशाद, मौसी, उस्मान, नवाब, शमशाद, सत्तार, जावेद, रिजवान आदि मौजूद थे।

 

उक्रांद महिला मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, मधु उपाध्यक्ष और सविता बनीं केंद्रीय कोषाध्यक्ष

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के महिला प्रकोष्ठ के अधिवेशन में केंद्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मधु सेमवाल को उपाध्यक्ष और सविता श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही सरोज रावत और मीना थपलियाल को केंद्रीय संगठन मंत्री का पद दिया गया है, जबकि नीलम लखेड़ा को केंद्रीय मीडिया प्रभारी बनाया गया है |
केंद्रीय कार्यकारिणी में रेनू नवानी को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष, शोभा काला को शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष और मेघा खंखरियाल को स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। इसके अलावा लाजवंती को मसूरी विधानसभा का प्रभारी, सुनैना लखेड़ा को रायपुर, सरस्वती बडोला को चौबट्टाखाल, रंजना गैरोला को घनसाली विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है।
सुशीला पटवाल को जिला देहरादून राज्य आंदोलनकारी कल्याण समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मंजू रावत को देहरादून का जिला प्रचार सचिव और नीलम थपलियाल को बालावाला मंडल के अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही एक दर्जन महिलाओं को दल की सदस्यता भी दिलाई गई।

इससे पहले सभी महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने दल की केंद्रीय अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल और उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा का फूल मालाएं और बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि यह राज्य मातृशक्ति के संघर्ष और बलिदान की बदौलत प्राप्त हुआ है।
अब इस राज्य को संवारने का काम भी मातृशक्ति को अपने हाथों में लेना होगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने की। इस अवसर पर शशि नौटियाल, सरिता रावत, मंजू बड़थ्वाल, मनीषा थपलियाल, रचना थपलियाल, पुष्पा जखमोला, आरती सती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments