Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowविकास खंड चम्बा के गजा में आयोजित किया गया उद्यमिता विकास कार्यक्रम

विकास खंड चम्बा के गजा में आयोजित किया गया उद्यमिता विकास कार्यक्रम

(डी. पी. उनियाल)

टिहरी (गजा), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ( निसवड ) के अधीन जिला उद्योग केन्द्र नरेन्द्र नगर ने नगर पंचायत गजा के बारातघर में महिलाओं के लिए जूट कैरी बैग बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर हेतु 25 महिलाओं का चयन व पंजीकरण किया |
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक गजा के शाखा प्रबंधक रजनीश पाल सिंह , उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के राहुल भट्ट, विरेन्द्र सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक सुभाष चंद्र सकलानी , समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल , व्यापार सभा गजा के संरक्षक मान सिंह चौहान सहित सभी प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित रहे, भारतीय स्टेट बैंक गजा शाखा प्रबंधक रजनीश पाल ने बैंक ऋण सम्बन्धी जानकारी महिलाओं को देते हुए कहा कि स्व रोजगार के लिए आवेदन करने पर तुरन्त ऋण दिया जायेगा , उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना पर शासन भी विशेष जोर दे रहा है, निसबड के राहुल भट्ट तथा सुभाष चंद्र सकलानी ने महिलाओं को प्रशिक्षण की जरूरत व लाभ की जानकारी दी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments