Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य के विकास में सार्थक सहयोग हेतु हडको निदेशक ने की सरकार...

राज्य के विकास में सार्थक सहयोग हेतु हडको निदेशक ने की सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक

देहरादून, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको) के निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग), श्री एम. नागराज द्वारा मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं सचिव(पर्यटन) के साथ बैठक की गई।
उन्होंने मुख्य सचिव, डॉ. एस एस संधू, आईएएस-1988, उत्तराखंड सरकार के साथ बैठक कर उत्तराखंड राज्य में हडको की गतिविधियों से अवगत कराते हुए हडको द्वारा राज्य के विकास में गति देने हेतु विकास योजनाओं में हडको के सहयोग का प्रस्ताव रखा, जिसमें राज्य सरकार की विकास योजनाएं जैसे भूमि अधिग्रहण, शहरी और ग्रामीण आवास, पुलिस आवास, इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग, मेट्रो, रिडेवलपमेंट, सड़क विकास व निर्माण, नई टाउनशिप, रेंटल हाउसिंग, भूमि अधिग्रहण आदि विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए हडको ऋण प्रदान कर सकता है।

उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक, श्री अशोक कुमार, आईपीएस, (बैच आरआर-1989) के साथ बैठक कर उन्होंने उत्तराखंड राज्य में पुलिस कर्मचारी आवास और बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं जैसे कार्यालय भवन/ संस्थागत अवसंरचना इत्यादि के विकास व निर्माण राज्य सरकार की गारंटी अथवा बजटीय प्रावधान अंतर्गत वित्तपोषण का प्रस्ताव रखा जिसमें पुलिस विभाग के लगभग 250 करोड़ रुपये में 1000 आवासीय इकाइयों (57 वर्गमीटर के साथ टाइप-II क्वार्टर) आदि का निर्माण किया जा सकता है।

सचिव (पर्यटन), श्री सचिन कुर्वे, आईएएस-2003, उत्तराखंड सरकार के साथ बैठक कर हडको द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) द्वारा वर्ष 2013 में श्री केदारनाथ धाम में आई प्राकृतिक आपदा में दिये गये सहयोग का भी जिक्र किया एवं इसी क्रम अब पुनः रु10.00 करोड़ की राशि का अनुदान श्री केदारनाथ धाम के विकास एवं पुनर्वास हेतु स्वीकृति करने की जानकारी दी ।

बैठक में क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव एवं श्री अशोक कुमार लालवानी, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त) आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments