Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowपर्यटन कारोबार की बढ़ने लगी रफ्तार : इस बार क्रिसमस और नववर्ष...

पर्यटन कारोबार की बढ़ने लगी रफ्तार : इस बार क्रिसमस और नववर्ष के जश्न का रंग, कारोबार के बंपर रहने की उम्मीद

नैनीताल, कोरोना की मार झेल रहा पर्यटन व्यवसाय अब धीरे धीरे अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है, उत्तराखण्ड़ के कई शहरों के पर्यटन कारोबार पर क्रिसमस और नववर्ष के जश्न का रंग चढ़ने लगा है। इधर रविवार को वीकेंड पर नैनीताल पर्यटकों से गुलजार रहा। क्रिसमस और नववर्ष पर वीकेंड होने के कारण इस वर्ष कारोबार बंपर रहने की उम्मीद है। कारोबारी पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किये बैठे है।

नये साल को लेकर शहर के अधिकांश होटलों में 50 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। चार वर्ष बाद इस बार पर्यटक मालरोड में सजावट और म्यूजिक का भी आनंद उठा पाएंगे। शहर में शुक्रवार शाम से ही पर्यटकों की आमद शुरू हो गई थी। रविवार को काफी संख्या में पर्यटक शहर पहुंचे। शहर के चिड़ियाघर, बाटनिकल गार्डन, वाटरफाल, केव गार्डन समेत तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से पटे रहे।

मौसम साफ होने के कारण हिमालय दर्शन पहुंचे पर्यटकों ने चमकते हिमालय का दीदार किया। वहीं बारापत्थर में पर्यटकों ने घुड़सवारी का आनंद उठाया। नैनी झील भी नौकायन करने वाले पर्यटकों से पटी रही। पर्यटकों ने बड़ा बाजार, पंत पार्क, तिब्बती बाजार में खरीदारी की। कारोबारियों का मानना है कि अब नये साल तक वीकेंड पर पर्यटन कारोबार इसी तरह उछाल में रहेगा।

वीकेंड पर सुबह से ही फ्लैट और मेट्रोपोल समेत अन्य छोटे पार्किंग स्थल फुल हो गए। जिस कारण वाहन पार्किंग की तलाश में कई पर्यटक चक्कर काटते रहे। क्रिसमस और नये साल में पर्यटकों को आसानी से शहर में प्रवेश मिल सके इसके लिए पर्यटन कारोबारी जिला और पुलिस प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि बीते वर्षों की तरह पर्यटकों को अनावश्यक एंट्री प्वाइंट पर रोककर वापस न भेजा जाए। साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधा विस्तार को लेकर जल्द वह प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments