Saturday, April 20, 2024
HomeStatesUttarakhandगढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव खंडूड़ी की कार दुर्घटनाग्रस्त, एम्बुलेंस को बचाने के...

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव खंडूड़ी की कार दुर्घटनाग्रस्त, एम्बुलेंस को बचाने के दौरान हुआ हादसा

पौड़ी (श्रीनगर), हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी श्रीनगर से देहरादून जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में तीन धारा के पास शिव मंदिर से थोड़ा आगे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तीन धारा के पास एम्बुलेंस गलत दिशा में आ रही थी, उसी को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गई। बाद में सिक्ख यात्रियों की सहायता से वाहन को सीधा किया गया और उन्हें गाड़ी से निकाला गया।
बताया जा रहा है कि यदि कार थोड़ी सी भी इधर-उधर होती तो वो सीधे 1000 मीटर नीचे गहरी खाई में समा सकती थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी को हल्की चोटें आईं हैं। हादसे के वक्त कार में डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी की पत्नी भी मौजूद थी। इसके बाद अजय कुमार खंडूड़ी और उनकी पत्नी दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

 

विश्व पर्यावरण दिवस : त्रिवेणी घाट पर प्लास्टिक हटाओ गंगा बचाओ, स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

ॠषिकेश, स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में अर्थ डे नेटवर्क एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान ने रायल इनफील्ड के सहयोग से त्रिवेणी घाट के गंगा एवं चंद्रभागा नदी के संगम के तट पर प्लास्टिक हटाओ गंगा बचाओ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान की टीम और रोटरी क्लब ऋषिकेश की टीम रायल इनफील्ड के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा टीम यूपीसीएल के इंटरशिप के 9 छात्र-छात्राओं समेत 90 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष एवं अर्थ डे नेटवर्क के सलाहकार पर्यावरणविद् श्याम लाल भाई ने चंद्रभागा नदी एवं गंगा नदी के संगम में कचरा अत्यधिक जमा होने का कारण स्पष्ट रूप से बताया कि चंद्रभागा नदी शहर के किनारे से निकल कर आती है और गंगा नदी में से ऊपर से वह कर प्लास्टिक कचरा आता है यहां पर सभी प्रकार का कचरा एकत्रित अधिक मात्रा में होता है इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा स्थल का सर्वे पहले से किया गया है।

राॕयल इनफील्ड के अक्षय सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि गंगा को पवित्र रखने के लिए शहर के सभी बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा, रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष मोहन सकलानी जी ने कहा कि गंगा को अगर हमें स्वच्छ रखना होगा तो गंगा से जुड़ी हुई नदियों को स्वच्छ रखने की अति आवश्यकता है। इस मौके पर
5 कुंटल कचरा एकत्रित किया है जिसमें प्लास्टिक कचरे की मात्रा 90% प्लास्टिक सिंगल यूज़ प्लास्टिक की मात्रा अत्यधिक है और 5% कपड़े तथा 5% फूल पूजा सामग्री है। श्यामलाल भाई ने बताया कि गंगा को स्वच्छ रखने में शहर के सच्ची संगठनों को आगे आने की आवश्यकता है जिससे कि के किनारे बसे हुए झुग्गी झोपड़ी छोटे कारोबारियों को जागृत करना होगा कि वह अपना दैनिक कचरा चंद्रभागा में ना फेंके चंद्रभागा चंद्रभागा को स्वच्छ रखना अति आवश्यक है जिससे कि गंगा में यह कचरा ना पहुंचे। स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के कचरा वाहन द्वारा नगर निगम के डंपिंग तक 5 कुंटल प्लास्टिक कचरा को विधिवत रूप से पहुंचाया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments