Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड होम्योपैथिक विभाग में डॉ0 राजेन्द्र सिंह बने पूर्णकालिक निदेशक

उत्तराखंड होम्योपैथिक विभाग में डॉ0 राजेन्द्र सिंह बने पूर्णकालिक निदेशक

देहरादून, उत्तराखंड होम्योपैथिक विभाग में वर्ष 2018, जुलाई से कार्यवाहक निदेशक के तौर पर कार्यरत डॉ0 राजेन्द्र सिंह को शासन द्वारा प्रमोशन कर पूर्णकालिक निदेशक बना दिया गया है। उल्लेखनीय हो कि होम्योपैथिक चिकित्सा कैडर में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से प्रथम बार कोई पूर्णकालिक निदेशक बने हैं। डॉ. राजेन्द्र सिंह 28 वर्षो से विभाग में सेवारत हैं। उनका चयन लोक सेवा आयोग इलाहाबाद से 1992 में हुआ था।

कोरोना काल के दौरान डॉ. सिंह की अगुवाई में विभाग ने अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया। विभाग द्वारा पूरे प्रदेश भर में लोगों को कोरोना से लड़ने में कारगर एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवा का खूब वितरण किया गया। जिसके कारण कोरोना काल में विभाग में एक उत्साह का माहौल देखने को मिला।

वही इस अवसर पर विभाग में संयुंक्त निदेशक डॉ. आनंद वल्लभ भट्ट, उप निदेशक डॉ. कमलजीत सिंह, डॉ. स्नेहलता रतूड़ी, रजिस्ट्रार डॉ. शैलेन्द्र पाण्डेय, चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पिंगल एवं निदेशालय के कर्मचारियों में सचिन कोटनाला, मनोज जोशी, नरेंद्र बिष्ट, विशाल, प्रमोद, पुष्कर भंडारी सहित अन्य ने माला पहनाकर डा. सिंह को बधाई दी। साथ ही निदेशक बनने पर उन्होंने बधाई देने वाले सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments