Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandदून संस्कृति ने बैसाखी त्यौहार और पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया

दून संस्कृति ने बैसाखी त्यौहार और पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून, दून संस्कृति ने जीएमएस रोड़ स्थित होटल कमला पैलेस में बैसाखी का त्योहार एवं पृथ्वी दिवस मनाया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राधिका सिकंद एवम् सारिका प्रधान, संरक्षक रमा गोयल, अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया। इस बार काफी सदस्य दून संस्कृति परिवार में जुड़ रहे है। उन सबका भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नेहा गुप्ता जी ने होले होले गिधधा बिच नचदी फिरा पर आंचल कर्नवाल जी ने वे तू लांग वे मैं लाची तेरे पिचेया गवाची पर एवं मेघा मित्तल जी ने गुड नाल इश्क मीठा ओ रब्ब लग न किसी को जावे पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। भक्ति कपूर एवम् बबीता गुप्ता ने पंजाबी पति पत्नी पर एक स्किट किया। रिम्मी, कल्पना अग्रवाल,दीपा प्रसाद, सोनिका पाहवा, प्रज्ञा एवम् इशा ने पंजाबी मुटियार पर ग्रुप में अपनी गीढ़धा की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम मै पंजाबी कुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका निर्णय मुख्य अतिथि एवम् जज राधिका सिकंद एवम् सारिका प्रधान जी द्वारा किया गया। यह आयोजन 2 वर्गो में किया गया। आयुवर्ग 45 वर्ष तक ओर 45 वर्ष से अधिक।
पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को हरा भरा रखना ओर इसके सन साधनों को सहेज कर रखना हम सबका दायित्व है, इस पर हमारे अतिथियों एवम् संरक्षक रमा गोयल ने अपनी विचार रखे। उपहार स्वरूप सबको पोधे दिए गए। प्रीती गुप्ता द्वारा सुंदर मंच संचालन किया गया। अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए।
सजावट चारु गर्ग, रिम्मी, सोनिका पाहवा, दीपा प्रसाद एवम् कल्पना अग्रवाल जी ने इतनी सुंदर की, लगा जैसे पंजाब यही पर है । पूरा पंजाब होटल में ही ला दिया था।
बहुत सुंदर पंजाब का बाज़ार कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। सबने खरीददारी भी की। प्रोग्राम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। जलपान की व्यवस्था थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments