Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandडीएम ने दिए पल्स-पोलियो अभियान को सफल बनाने के निर्देश

डीएम ने दिए पल्स-पोलियो अभियान को सफल बनाने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान तथा हर घर दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन को डीएम ईवा श्रीवास्तव ने गूगल मीट के माध्यम जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। उन्होंने अभियान के सफल संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर शतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्लानिंग करके अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करें। सीएमओ डा संजय जैन ने बताया कि आगामी 19 जून से जनपद के नरेन्द्रनगर विकासखंड अन्तर्गत ढालवाला, मुनीकीरेती, तपोवन आदि क्षेत्रों में उप राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पहले राउण्ड में 60 बूथों पर 17 टीमों द्वारा 6523 बच्चों को पोलिया खुराक पिलाई जायेगी। डीएम ने बूथों पर वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments