Sunday, May 5, 2024
HomeStatesUttarakhandजरूरतमंद बच्चों को बांटे स्कूल बैग व छाता प्रदान किये

जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्कूल बैग व छाता प्रदान किये

देवलथल/पिथौरागढ़, सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर गुरूविंदर चड्डा फाउण्डेशन हल्द्वानी की ओर से 100 जरूरतमंद बच्चों को आकर्षक स्कूल बैग व छाता प्रदान किये गये। देवलथल पुस्तकालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डा० अशोक पंत ने गुरुविंदर चड्डा फाउण्डेशन के गगनदीप चड्डा व सामाजिक कार्यकर्त्ता जुगल किशोर पाण्डे के प्रयासों कि सराहना करते हुये कहा कि दूरदराज के जरूरतमंद बच्चों के लिये यह सामग्री संजीवनी का काम करेगी। उन्होंने कहा समाज के सामर्थ्यवान लोगों को जरूरतमंद लोगों कि सेवा के लिये हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा होना चाहिये। अपने संदेश मे गुरुविंदर चड्डा फाउण्डेशन के गगनदीप चड्डा ने कहा कि फाउण्डेशन जरूरतमंदो कि सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जरूरतमंद बच्चों के चेहरे स्कूल बैग व छाता पाकर खिल उठे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी, शंकर सिंह सामंत, युवराज सामत महेन्द्रसिंह सायंत, प्रदीप बसेड़ा, हरेन्द्र बसेड़ा नरेश पाण्डे, दिनेश पाण्डे, विक्रम बसेड़ा योगेश बड़, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बसेड़ा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments