Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, बादल फटने से जमकर मची तबाही,घरों...

उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, बादल फटने से जमकर मची तबाही,घरों में घुसा मलबा-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोली। चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती गांव में सोमवार सुबह तड़के बादल फटने के बाद चारों तरफ बर्बादी का मंजर देखने को मिला। बताया जा रहा है कि यहां आज सुबह करीब 5. 30 बजे बादल फटने के बाद पहाड़ी से आए मलबे और बारिश ने गांव में भारी तबाही मचाई है। इस घटना में बीआरओ मजदूरों के घरों और झोपडि़यों को नुकसान हुआ है।Chamoli Cloud Burst चमोली में बादल फटा, uttrakhand hindi news, heavy rain and cloudburst,
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 5 बजे पंती के ऊपरी पहाड़ी पर बादल फटने से उसका मलबा 33 केवी बिजली सब स्टेशन के पास बहने वाले गदेरे में आ गया। जिस कारण ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंती में खड़े दर्जनों छोटे बड़े वाहन मलबे और पानी की चपेट में आ गए। यही नहीं यहां पर डीजीबीआर के मजदूरों के आवासीय अस्थायी कॉलोनी में भी घुस गया। जिससे घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन बचाव एवं राहत कार्य में जुटा हुआ है। वहीं, बीआरओ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि नारायणबगड़ पंती गांव में सुबह 5.30 बजे बादल फटने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल, जनहानि की सूचना नहीं है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments