Monday, February 24, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की अगुवाई में डीएम से मिला...

देहरादून : भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की अगुवाई में डीएम से मिला प्रतिनिधिमण्डल, सीवर लाईन को जल्द दुरस्त की उठाई मांग

देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति की उपाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की।

उन्होंने डीएम को बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और शहर के बीचो बीच स्थित सुभाष रोड एवं कॉन्वेंट रोड पर सीवर लाइन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। सीवर सड़क पर बहने लगता है जिससे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।

जिलाधिकारी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग जल संस्थान एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर डा. अशोक अरोड़ा, विनोद बिष्ट, अमित कुमार, अतुल शर्मा, रानी सैनी, परवीन भंडारी, सुमन सिंह मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments