देहरादून, जनपद के दून क्लब के पास शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना में इंदिरा नगर निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी ने अपने दोस्त संतोष साहू की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी। दोनों के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि शिबरन ने संतोष के सिर पर हथौड़े से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि संतोष साहू, जो मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे, दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे।
वहीं, बिहार निवासी शिबरन साहनी एक राजमिस्त्री है। दोनों लंबे समय से दोस्त थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे, बारिश के कारण संतोष की सब्जी नहीं बिक रही थी और शिबरन को भी काम नहीं मिला था। इसी दौरान संतोष ने मजाक में शिबरन को लूडो खेलने की बात कही, जिसे शिबरन ने गलत तरीके से लिया और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।विवाद के दौरान कुछ अन्य लोगों के शामिल होने से मामला और बिगड़ गया।
खींचतान में संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर घाव हो गया। संतोष ने माहौल शांत कर शिबरन को अस्पताल ले जाने की पेशकश की और उसे अपने स्कूटर पर बैठाकर रोजगार तिराहे की ओर चल पड़ा। रास्ते में ही शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकाला और संतोष के सिर पर कई वार कर दिए।
हमले में दोनों स्कूटर समेत गिर पड़े, लेकिन शिबरन ने फिर भी संतोष पर हमला जारी रखा। स्थानीय लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
संतोष के भाई राहुल साहू की शिकायत पर डालनवाला थाने में शिबरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिबरन को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Recent Comments