Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 3719 नये कोरोना संक्रमित, 136...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 3719 नये कोरोना संक्रमित, 136 की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना से आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3719 नए मामले सामने आए हैं।  जबकि कोविड से 136 लोगों की आज मौत हुई है

पौड़ी जिला संक्रमण में पहले स्थान पर, जबकि नैनीताल जिले की संक्रमण दर 32.7 प्रतिशत

प्रदेश के चार मैदानी जिलों में नैनीताल को छोड़कर देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले की कोरोना संक्रमण दर 20 प्रतिशत से कम हुई है। जबकि नैनीताल जिले की संक्रमण दर 32.7 प्रतिशत है। बीते तीन दिनों के कोरोना आंकड़ों के आधार पर पांच पर्वतीय जिले पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग जिले की संक्रमण दर 20 प्रतिशत ज्यादा है। जिसमें पौड़ी जिला संक्रमण में पहले स्थान पर है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि गांवों में संक्रमण को रोकने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग को सैंपल जांच, स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बीते तीन दिनों में नैनीताल को छोड़ कर बाकी मैदानी जिलों में संक्रमण दर कम हुई है। जबकि पांच पर्वतीय जिलों में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।

जिलावार कोरोना संक्रमण दर
जिला संक्रमण दर प्रतिशत में
पौड़ी 34.9
पिथौरागढ़ 24.3
टिहरी 22.9
अल्मोड़ा 21.8
रुद्रप्रयाग 20.8
चमोली 19.4
उत्तरकाशी 17.8
चंपावत 17.0
बागेश्वर 15.0
नैनीताल 32.7
ऊधमसिंह नगर 16.8
देहरादून 15.7
हरिद्वार 11.7

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments