Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowकोरोना ब्रैकिंग : प्रदेश में आज मिले 632 नए संक्रमित, 12 मरीजों...

कोरोना ब्रैकिंग : प्रदेश में आज मिले 632 नए संक्रमित, 12 मरीजों की हुई मौत, आंकड़ा 79 हजार के पार

देहरादून, प्रदेश में मंगलवार को बीते 24 घंटे के भीतर 632 नए संक्रमित मिले हैं और 12 मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 79 हजार पार हो गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 1307 पहुंच गई है। मंगलवार को 436 मरीजों के इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 71541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 22 बागेश्वर में 14 चमोली में 17 चंपावत में 11 तथा आज भी सबसे अधिक देहरादून में 279 लोगों में इस संक्रमण के लक्षण मिले हैं इसके अलावा हरिद्वार में 54 नैनीताल में 92 पौड़ी गढ़वाल में 15 पिथौरागढ़ में 44 रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 30 उधम सिंह नगर में 27 तथा उत्तरकाशी में 18 लोगों में इस संक्रमण के चलते लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा इस तरह आज कुल 632 नए केस मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 79141 हो गया है ।

कोरोना संक्रमण रोकने को समन्वय के साथ कार्य योजना बनाने के निर्देश

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने आगामी हरिद्वार कुंभ मेला तैयारियों और कोविड-19 से बचाव की व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला, जिला प्रशासन और पुलिस को समन्वय के साथ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कुंभ के दौरान संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जा रही है।

स्वास्थ्य सचिव नेगी ने कहा कि कुंभ में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने, लोगों को जागरूक करने के लिए वालंटियर, होटल कर्मियों, आश्रम और धर्मशाला संचालकों को ट्रेनिंग दी जाए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करवाया जाए।

कोविड केयर सेंटर भीड़भाड़ से बाहर बनाये

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने ग्राउंड वर्क तैयार कर लिया है। कुंभ के दौरान क्या स्थितियां होंगी, शासन के निर्णय को देखते हुए उसका पालन कराया जाएगा, प्रथम फेज में 16 भवनों को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया जा चुका है। इसके संबंध में टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान सीएमओ डॉ. एसके झा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि कोरोना के संकट को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कोविड केयर सेंटर बनाए जाएं। कोविड केयर सेंटर भीड़भाड़ और संकरी जगहों में बनाने से बचा जाए। छोटे कोविड केयर सेंटर की अपेक्षा अधिक क्षमता वाले भवनों, आश्रमों, धर्मशालाओं को कोविड केयर सेंटर के रूप में प्रयोग किया जाए।

वालंटियर्स को दिए जाएंगे आईडी कार्ड

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि मेले के दौरान वालंटियर्स को जैकेट आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। वालंटियर को समुचित ट्रेनिंग दी जाएगी। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को वालंटियर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर सकेंगे। जिला प्रशासन कोविड-19 से जागरूकता संबंधी कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments