Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandनागरिक कल्याण समिति राजेश्वर नगर ने होलिका दहन के साथ हर्षोल्लास से...

नागरिक कल्याण समिति राजेश्वर नगर ने होलिका दहन के साथ हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव

देहरादून, प्रदेश में होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | रंगों के इस सात्विक उत्सव में जनपद देहरादून में विभिन्न समितियों के साथ साथ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशनों ने भी अपने अपने क्षेत्रों में सुबह से होली के गीतों की धूम रही | सहस्त्रधारा रोड़ स्थित राजेश्वर नगर फेस दो में केंद्रीय कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी में भी होलिका दहन के साथ रंग गुलाल के साथ होली का त्यौहार मनाया गया | कालौनीवासी सुबह से ही नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक रंगोत्सव में सामुदायिक भवन पर एकत्रित होकर एक दूसरे रंग लगाकर होली की बधाई दी | समिति के सौजन्य से आयोजित होली का त्यौहार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई गया। रंगोत्सव से एक दिन पूर्ल पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया। अगले दिन समस्त कालौनी के लोग अपने अपने घरों से निकल विभिन्न सांस्कृतिक गीतों के साथ के साथ एक दूसरे को रंग लगाते सामुदायिक केन्द्र में एकत्रित हुये, यहां समिति की कार्यकारिणी द्वारा समस्त निवासियों के लिए सुबह के नाश्ता और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी थी | सामुदायिक केन्द्र में कालौनी में अलग अलग प्रांतों के रहने वाले निवाससियों ने परिवार सहित भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम के साथ गीत प्रस्तुत किये, मनोरंजन का यह कार्यक्रम एकता का सारगर्भित संदेश देते हुये सायं चलता रहा। रंगोत्सव के समापन पर अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया और सभी को होली शुभकामनाएं दी गई l

 

होली के रंगों में रंगा प्रदेश, ढोल पर जमकर झूमे लोग, विदेश पर्यटक भी भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए

Holi:ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विदेशी पर्यटकों ने जमाया होली का रंग,  ड्रम की थाप पर जमकर झूमे, तस्वीरें - Holi 2023 Foreign Tourists Celebrated  In Parmarth Niketan ...

देहरादून, प्रदेश में होली का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लोगों में होली से एक दिन पहले से ही उत्साह नजर आया। सुबह होते ही कहीं फूलों से होली खेली गई तो कहीं, रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।
रंगोत्सव के पर्व की मस्ती में पहाड़ से मैदान तक सराबोर नजर आया। बाजार भी होली के उत्साह में रंगे रहे। होली पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो, प्रशासन की ओर से इसका पूरा ध्यान रखा गया है। बाजार में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चल रहा है। दून में डीएम सोनिका ने सभी अफसरों को होली के पर्व पर हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए थे। जिसके चलते पुलिस का चप्पे-चप्पे पर सख्त पहरा रहा।
वहीं विधायक बंशीधर भगत ने कुमाऊं में अपने आवास पर होली खेली। ठस दौरान समारोह में बड़ी संख्या में लोग जुटे। गढ़वाल में भी होली की धूम रही। लोगों ने पहाड़ी गीतों पर ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया।
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में विदेश पर्यटक भी भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचे विदेशी साधकों ने रंगों और फूलों से जमकर होली खेली। पर्यटक ड्रम की थाप पर थिरकते दिखे।देश भर में 'रंगों के त्योहार' होली की धूम, गिले-शिकवे भूलाकर लोगों ने  एक-दूसरे को लगाया गले । Holi Celebration in India, Festival of Colors

बुधवार को परमार्थ निकेतन प्रमुख स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पर्यटकों के साथ होली मनाई। आश्रम में आयोजित होली महोत्सव में प्रसिद्ध ताल वादक आनंदन शिवमणि की धुनों पर विदेशी पर्यटक खूब झूमे। वहीं इस बार योग महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए 100 देशों के 1500 से अधिक साधक ऋषिकेश पहुंचे जिन्होंने होली के में रंगों का खूब लुफ्त उठाया ।

 

सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कियासबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली  मिलन समारोह का आयोजन किया - Involvement

देहरादून, सबकी सहेली फाऊंडेशन ट्रस्ट, गोर्खाली सुधार सभा ,महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ महिला द्वारा संयुक्‍त तत्वावधान में मानेकशाॕ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूरजी , सबकी सहेली फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती पूजा सुब्बा चंद, तीज कमेटी की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापाजी, भारतीय गोर्खा परिसंघ की अध्यक्षा श्रीमती उपासना थापाजी एवं श्रीमती विमलेश थापाजी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।श्रीमती पूजा सुब्बा चंद एवं मातृशक्‍तियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दीं ।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती सोनिया आनंद रावत जी ने महिला दिवस पर अपने अनुभव साँझा किये और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि मुख्य अतिथि श्रीमती सविता कपूर जी ने इस अवसर पर समाज में अपने उत्कृष्ठ योगदान हेतु निम्नलिखित महिलाओं को सम्मानित भी किया श्रीमती अम्बिका बर्थवाल धस्माना (प्रिंसिपल आशा स्कूल , श्रीमती मीनू क्षेत्री प्धान ग्राम पुरोहितवाला, 3 श्रीमती वीना अग्रवाल भरत नाट्यम गुरू, श्रीमती नीलम नेगी(संस्थापक तृण प्रयास पाठशाला सेलाकुई, 5 श्रीमती रमनप्रीत कौर अध्‍यक्ष मनवीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट । इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के सिलाई कढा़ई प्रशिक्षुओं एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्‍कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। श्री देविन शाही , श्री आशीष ठाकुर, श्री सतीश थापा, श्रीमती दीप्ति राना ,श्रीमती ज्योति झा एवं श्री सुरेश राई के होली मिलन गीतों की प्रस्तुतिओं पर सभी झूम कर नाचे ।

इस अवसर पर श्रीमती विमलेश थापा, सूश्री विनय गुरूंग, श्रीमती आशा गुरूंग , श्रीमती रीना वर्मा ,श्रीमती रीता विशाल,योगगुरू सुश्री यशोदा गुरूंग, श्रीमती कृष्णा गुरूंग , श्रीमती सुनीता क्षेत्री , श्रीमती माया पँवार, श्रीमती मोनिका थापा गुरूंग , श्रीमती पुष्पा क्षेत्री, श्रीमती श्रीमती संध्या राई, श्रीमती निर्मल मल्ल , श्रीमती शमा गुरुँग, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती मीना राई, श्रीमती पूनम लामा गुरुँग, श्रीमती रीना वर्मा, श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती लक्ष्मी थापा, श्रीमती सुषमा थापा, श्रीमती करुणा छेत्री, श्रीमती विनिता क्षेत्री, श्रीमती मधु खनाल , श्रीमती मधु क्षेत्री, सबकी सहेली फाउंडेशन , तीज कमेटी एवं भारतीय गोर्खा परिसंघ की मातृशक्‍तियाँ उपस्थित थीं।

 

वुमनिया बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन का गीत रिलीज़

देहरादून, विश्व महिला दिवस २०२३ के अवसर पर वुमनिया बैंड एवं स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन मिलकर एक गीत रिलीज़ किया है। इस गीत के बोल हैं “ मैं रौशनी “ और इस गीत के रिलीज़ के साथ ही बैंड एक पहल ले कर आ रहा है जिसका नाम है प्रोजेक्ट रौशनी ।प्रोजेक्ट रौशनी संगीत के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है ।वुमनिया बैंड की फाउंडर स्वाति सिंह ने बताया की जिसके अंतर्गत देहरादून के अलग अलग केन्द्रों और संस्थानों में हर वर्ग और उम्र की लड़कियों और महिलाओं के लिए संगीत की निशुल्क कार्यशालाएं लगायी जाएँगी तथा उन्हें संगीत की शिक्षा दी जाएगी ।स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर अरिजित साहा ने कहा कि इसके बाद अगले म्यूजिक विडियो में इन्ही में से चयनित लड़कियों को परफॉर्म कराने की योजना है।

वुमनिया बैंड के अन्य सदस्य शाकुम्भरी कोटनाला , श्रीविद्या कोटनाला और विजुल चौधरी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं । शाकुम्भरी का कहना है कि प्रोजेक्ट रौशनी एक अच्छा माध्यम बनेगा उन लड़कियों और महिलाओं के लिए जो संगीत में अपना करियर तलाश रहीं हैं । इसी के सम्बन्ध में उत्तराँचल प्रेस क्लब , देहरादून में दिनांक 07-03-2023 को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे ये जानकारी दी गयी। रोशनी टीम, जो कि स्टूडियो सिक्स प्रोडक्शंस और वूमेनिया बैंड है, को उम्मीद है कि संगीत वीडियो महिलाओं को आगे आने और इस योजना में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा, खुद को सशक्त बनाएगा और दूसरों को प्रेरित करेगा। टीम शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वंचित महिलाओं को शिक्षित करने की दिशा में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों का समर्थन करने के लिए वीडियो का उपयोग करने की भी उम्मीद करती है।इस गीत को ‘studio6productions’यू टियूब चैनल पर देखने के लिए उपलब्ध है ।टीम सभी को वीडियो देखने, इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करने की अपील करती है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments