Monday, May 6, 2024
HomeStatesUttarakhandसमीक्षा बैठक में बोले मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु, प्रदेश में...

समीक्षा बैठक में बोले मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु, प्रदेश में अधिक से अधिक सरोवर बनाए जायें

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश में अधिक से अधिक सरोवर बनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश का 71 प्रतिशत हिस्सा वन क्षेत्र है, जल संरक्षण और संभरण के क्षेत्र में वन विभाग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को नए तालाब बनाए जाने के साथ ही पहले से स्थित तालाबों का पुनरोद्धार किए जाने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, शहरी विकास विभाग एवं पेयजल निगम को भी अमृत सरोवर योजना के तहत अधिक से अधिक तालाबों के निर्माण हेतु तालाबों के चिन्हीकरण के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर वन विभाग को उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों के किनारे सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटकों के बीच प्रदेश की अच्छी छवि जाए इसके लिए आवश्यक है कि सफाई व्यवस्था के लिए वर्ष भर लगातार सफाई अभियान चलाया जाए।

ज्ञानतव्य हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 24 अप्रैल 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान अमृत सरोवर योजना की औपचारिक घोषणा की थी। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में 75 से अधिक तालाबों का निर्माण करवाया जाना है, जिससे भूजल की कमी को दूर किया जा सकेगा और जल का संरक्षण और संवर्धन हो सकेगा। योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 1017 स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वन विभाग और शहरी विकास विभाग द्वारा चिन्हित लगभग 300 से अधिक और स्थानों को शामिल किए जाने की संभावना है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव श्री सचिन कुर्वे, श्री एच.सी. सेमवाल सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

शहीद अनंत कुकरेती की जयंती पर धर्मार्थ एवं जनकल्याण कार्य हेतु न्यास का गठन, श्रद्धांजली स्वरूप रौपा गया रुद्राक्ष का पौधा


देहरादून, मालदेवता रोड़ के अस्थल स्थित स्मृति वन में स्मृति में शहीद लेफ्टिनेंट कमाo अनंत कुकरेती की जयंती के अवसर पर शहीद अनंत की स्मृति में उनके माता मधु कुकरेती व पिता जगदीश प्रसाद कुकरेती द्वारा एक धर्मार्थ एवं जनकल्याण कार्य हेतु एक न्यास का गठन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से मौजूद उत्तराखण्ड सरकार के केबिनेट मंत्री गणेश जोशी को उनके माता पिता द्वारा माननीय मंत्री जी को एक पोधा भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात मंत्री गणेश जोशी द्वारा शहीद अनंत कुकरेती स्मारक न्यास के गठन का शुभारंभ किया साथ ही उनकी याद में श्रद्धांजली स्वरूप स्मृति वन में माता पिता के साथ रुद्राक्ष का पौधारोपण किया। मंत्री गणेश जोशी ने अपने उधबोधन में कहा
कि शहीद अनंत के माता पिता ने इस न्यास को गठित कर बहुत बेहतरीन कार्य किया है जिससे हम जीवन भर शहीद अनंत को सभी के दिलो में याद रखेंगे।
उन्होंने कहा कि वह स्वय सैनिक पृष्ठभूमि से आते है तो ऐसे में मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मेरा मंत्रालय व हमारी सरकार सैनिकों के साथ ही सेना के शहीद परिवारों के प्रति संकल्प बद्ध है और इसका ज्वलंत उदाहरण यह है हमारे प्रदेश के अन्दर प्रदेश के सैनिक परिवारों के घर से पवित्र मिट्टी एकत्र कर पहला सैनिक धाम बनाने जा रही है। शहीद अनंत के पिता जगदीश कुकरेती ने बताया कि न्यास गठन का मुख्य उद्देश्य स्कूलों के बच्चों मैं वाद विवाद प्रतियोगिता व साहित्यिक प्रतिभा साहसी खेल प्रतिभा एवम खेलों में विशेष रूचि रखने वाले को आदि कार्यक्रमों को आयोजित कर प्रोत्साहन व मदद करवाना है। न्यास अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों व पीड़ितों के हितार्थ शिक्षा चिकित्सा रोजगार आदि के क्षेत्र में कार्य करना मुख्य उद्देश्य साथ ही हाथी पर्यावरण के प्रति संरक्षण हेतु वृक्षारोपण स्वच्छता व जन जागरूकता कार्यक्रम करेगी।
शहीद अनंत की माता मधु कुकरेती ने अध्यक्षता बताया कि हमे गर्व है कि हम अनंत के माता पिता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अनंत के पिता ने न्यास का गठन कर पुत्र को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित कर पूरे परिजनों का भी दिल जीतने का कार्य किया में इसके लिए अपने पति जगदीश कुकरेती का विशेष आभार प्रकट करती हूं।
कार्यक्रम में माननीय मंत्री जी के साथ शहीद के माता मधु कुकरेती , पिता जगदीश कुकरेती , पूर्व जिला जज रहे रमेश चन्द कुकरेती , डॉक्टर अनूप डिमरी , विनोद धस्माना व इतवार सिंह रमोला भी मंचासीन रहे कार्यक्रम का संचालन राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने किया।
इस कार्यक्रम के लिए पूरी रूपरेखा व तैयारी जलपान इत्यादि व्यवस्था हेतु धाद से जुड़ी स्मृति वन की सचिव मीना रावत का सभी परिजनों ने विदेश धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर के बी एम के सचिव अधिवक्ता राजेश कुकरेती , धाद के सचिव तन्मय ममगाई, अखिल समानता मंच के एल पी रतूड़ी , सी एस नेगी , केशर सिंह रावत , जे पी उनियाल , पुष्कर बहुगुणा , योगेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments