Monday, May 6, 2024
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री ने कहा- शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से...

मुख्यमंत्री ने कहा- शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए

देहरादून, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्‍य में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार को आपात बैठक बुलाई। उन्‍होंने वरिष्ठ अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कहा कि शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए। कोविड 19 के उपचार से संबंधित दवाओं की ब्लैकमार्केटिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाए। होम आइसोलेशन में कोविड किट तुरंत दी जाए। राज्य की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के किसी को राज्‍य में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। आगे की स्थिति का आकलन करते हुए उसके अनुसार केाविड अस्पताल बनाए जाएं। अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस किया जाए। वरिष्ठ अधिकारी चौबीसों घंटे कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों की व्यवस्था पर ध्यान दें।

बीजापुर हाउस में कोविड को लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिए कि मास्क व शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये किया जाए। रात्रि कर्फ़्यू को सख्ती से लागू किया जाए। शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे जाकर स्थिति ज्यादा न बिगड़े, इसके लिए वर्तमान में लागू गाइडलाईन का पालन करवाया जाना है।

उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई में किसी तरह की ढि़लाई न बरतें। राज्य की सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेकपोस्ट स्थापित किए जाएं और बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को अनुमति न दी जाए। अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोविड के ईलाज के जरूरी दवाओं की ब्लैकमार्केटिंग न हो। यदि कोई दवा विक्रेता इसमें लिप्त पाया जाए तो तत्काल लाइसेंस निरस्त करते हुए सख्त कार्रवाई की जाए। जिन जिलों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां नोडल अधिकारी तैनात किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी जाए। प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डेय ने बताया कि हर जिले में केाविड केयर सेंटर और आइसीयू के बेड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। विशेष तौर पर देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी में बेड की संख्या काफी बढ़ाई जा रही है, बड़े अस्पतालों व मेडिकल कालेजों को भी 100-100 बेड की अतिरिक्त क्षमता सृजित करने को कहा गया है। देहरादून, रूड़की व काशीपुर में तीन आक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त आठ नए आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। आक्सीजन पर्याप्त उपलब्ध है। सारे आइ सीयू सही तरीके से संचालित हैं। बैठक में डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेश बगोली, एस ए मुरूगेशन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments