Saturday, May 18, 2024
HomeTrending Nowबृहद सत्यापन अभियान- 40 मकान मालिकों विरुद्ध कोर्ट कार्यवाही, 6487 का सत्यापन

बृहद सत्यापन अभियान- 40 मकान मालिकों विरुद्ध कोर्ट कार्यवाही, 6487 का सत्यापन

रुद्रप्रयाग, जनपद पुलिस द्वारा वृहद सत्यापन अभियान के तहत अब तक 6,487 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है, जबकि 40 मकान मालिकों के विरूद्ध कोर्ट कार्यवाही की गयी है।
जनपद में पुलिस द्वाया वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पुलिस स्तर से 295 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किराये दारों का सत्यापन न कराने वाले कुल 18 मकान मालिकों व ठेकेदारों का चालान कर न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर जनपद स्तर पर कुल 9 टीमें गठित की गयी हैं, जिनके द्वारा निरन्तर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है।
कोतवाल रुद्रप्रयाग जयपाल नेगी ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से अब तक 5,685 मजदूर, 375 रेड़ी ठेली वाले, 410 किरायेदार व 44 अन्य व्यक्तियों सहित कुल 6,487 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है। इस दौरान सत्यापन न कराने वाले ठेकेदार व मकान मालिकों के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी है। कुल 78 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 26 हजार का जुर्माना वसूला गया है व 40 मकान मालिकों के विरुद्ध चालान कार्यवाही कर रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गयी है। पुलिस स्तर से वृहद सत्यापन अभियान निरन्तर जारी है।
अगस्त्यमुनी में अब तक 350 से अधिक लोगों का सत्यापन किया जा चुका है। जबकि 10 लोगों के चालान किए गये हैं। पुलिस ने सत्यापन हेतु फिर से दस दिनों का समय दिया है। समयावधि समाप्त होने पर भारी भरकम जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में फेरी, मजदूरी तथा अन्य कार्य करने बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इन लोगों की आड़ में कई असामाजिक तत्व भी इनके साथ आ जाते हैं। जो अपराध कर भाग जाते हैं। उनका नाम पता कुछ भी किसी को नहीं मालूम होता है। जिससे ये अपराध कर बड़ी आसानी से बच निकलते हैं। इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सत्यापन की कार्यवाही कर रही है। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल के नेतृत्व में पुलिस ने गम्भीरता से सत्यापन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। मंगलवार सांय से ही थाना प्रभारी स्वयं दुकानों एवं मजदूरों के डेरों पर जाकर सत्यापन की जांच कर रहे हैैं। इस दौरान कई लोगों के चालान भी किए हैं। पुलिस की सख्ती देखकर आज सुबह से ही थाने में सत्यापन करने वालों की भीड़ लगी है। थाने में सत्यापन हेतु अलग से काउण्टर लगाया गया है। थाना प्रभारी सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि थाना अन्तर्गत बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए सख्ती से अभियान चलाया गया है। उन्होंने सभी दुकान, मकान मालिकों को अपने किरायेदार का सत्यापन आवश्यक रूप से कराने के लिए कहा है। कोई अनहोनी होने से पहले सभी अपने किरायेदार का सत्यापन अवश्य करायें। ऐसा न होने पर भारी भरकम जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। सत्यापन हेतु मकान मालिक का आधार कार्ड तथा अपने आधार कार्ड के साथ तीन फोटो लाना आवश्यक है। कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन के नहीं रह पायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments