Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowपानी का प्लांट लगाने का झांसा देकर ठगी के आरोपी पर केस

पानी का प्लांट लगाने का झांसा देकर ठगी के आरोपी पर केस

देहरादून। पानी का प्लांट लगाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक दंपती के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि यह दंपती जीएमएस रोड पर एक कंपनी चला रहे थे। इसमें ग्राहकों से एक लाख रुपये लेकर उन्हें प्रतिदिन 1750 रुपये देने का दावा किया जा रहा था। मौके पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इंस्पेक्टर वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को जीएमएस रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक प्लाजा में बिजनेस विसवर्ड नाम की कंपनी संचालित की जा रही थी। यहां पर छापा मारा गया तो कई ग्राहक मौजूद थे। इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि कंपनी का मालिक एक स्कीम चलाता है। वह एक लाख रुपये में एचटूओ मिराकल नाम का पानी पैकिंग का प्लांट लगाने की बात कर रहा है। इसके बाद उन्हें छह माह तक 1750 रुपये प‌्रतिदिन के हिसाब से देने का वादा किया जा रहा है। इस तरह की स्कीम के बारे में पता चलने पर उन्होंने यह सूचना एसपी ट्रैफिक अक्षय कुमार कोंडे को दी। कोंडे चार्टेड अकाउंटेंट रह चुके हैं। उन्होंने दस्तावेजों की जांच की तो यह मामला संदिग्ध पाया गया। यह कंपनी जितेंद्र और उसकी पत्नी सुनीता अग्रवाल चलाती है। दोनों इस वक्त चंद्रबनी में रहते हैं। वह झूंझनू, राजस्थान के रहने वाले हैं। एसएचओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments