Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowपत्नि को फोन कर कूदा शक्ति नहर में, फोन कर कहा था,...

पत्नि को फोन कर कूदा शक्ति नहर में, फोन कर कहा था, बच्चों को खूब पढ़ाना व लिखाना

देहरादून, विकासनगर कोतवाली अंतर्गत डाकपत्थर झूला पुल के समीप सहारनपुर (उत्‍तर प्रदेश) के कारपेंटर ने आत्महत्या के इरादे से शक्तिनहर में छलांग लगा दी। कुछ देर तक पानी में हाथ पांव मारने के बाद वह नहर में डूब कर लापता हो गया। नहर में कूदने से पहले युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा था कि बच्चों को खूब पढ़ाना व लिखाना। सूचना मिलने पर डाकपत्थर चौकी की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च आपरेशन चलाया। पुलिस को नहर किनारे से डूबे व्यक्ति का पर्स व मोबाइल फोन बरामद हुआ है |

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर उत्‍तर प्रदेश के सरसावा निवासी विक्रम पछवादून में कारपेंटर का काम करता था। हरबर्टपुर, डाकपत्थर और विकासनगर आदि क्षेत्र में कारपेंटर का काम लेकर किसी तरह से अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहा था, कारपेंटर विक्रम डाकपत्थर में झूला पुल के पास गया और उसने पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की कि बच्चों को खूब पढ़ाना लिखाना। कुछ देर बात करने के बाद विक्रम ने फोन व पर्स नहर किनारे रखा और शक्तिनहर में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ व जल पुलिस के माध्यम से सर्च आपरेशन चलाया। चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मौके पर डूबकर लापता हुए कारपेंटर का पर्स व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

चौकी प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में कुछ परिवारिक दिक्कतों के कारण कारपेंटर तनाव में होने की बात सामने आयी है। सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।

 

अस्थियां विसर्जन को आ रह विधायक के गनर और उनके साथियों की टोल कर्मियों के साथ मारपीट, पुलिस हिरासत में चार टोलकर्मी

 

हरिद्वार, तीर्थ नगरी में गंगा में विसर्जन करने के लिए अस्थियां लेकर आ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर और उनके साथियों के साथ टोल कर्मियों की मारपीट होने खबर है। मारपीट में गनर का सिर फट गया। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर अपने परिचित की अस्थिंयां लेकर हरिद्वार आ रहे थे। टोल प्लाजा पर गनर ने उत्तराखण्ड पुलिस का सिपाही होने का हवाला देते हुए बैरियर खोलने के लिए कहा।
किन्तु बैरियर पर तैनात कर्मी ने बैरियर नहीं खोला और गनर के साथ अभ्रदता करने लगा। कहासुनी होता देख टोल प्लाजा के अन्य कर्मी भी वहां इकट्ठा हो गए। सभी उन पर टूट पड़े और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में गनर गंभीर रूप से घायल हो गया।
मारपीट की यह घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की अस्थियां लेकर हरिद्वार आ रहे थे, वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता था।
इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के चार कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments