Saturday, May 18, 2024
HomeStatesUttarakhandअखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कल, शिक्षकों के...

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन कल, शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग का अधिवेशन रविवार 5 मई को
दस शिक्षकों को मिलेगा देवभूमि शिक्षक रत्न सम्मान

देहरादून, अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग का द्विवार्षिक अधिवेशन केंद्रीय विद्यालय सर्वेक्षण विभाग क्रमांक 2 में रविवार 5 मई को सम्पन्न होगा ! एआईकेवीटीए देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने बताया सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में  नरेश बंसल माननीय राज्यसभा सांसद भारत सरकार शिरकत करेंगे , सम्मेलन में 10 शिक्षकों को देवभूमि शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से नवाजा जाएगा साथ ही साथ नई कार्यकारिणी के चयन के उपरांत केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी !
द्वीवार्षिक समारोह में अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक के राष्ट्रीय महासचिव नारायण लाल केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं श्रीमती बसन्ती खम्पा प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर क्षेत्रीय कार्यलय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति होंगे, आंचलिक प्रशिक्षण संस्थान जीट चंडीगढ़ से सुनील सैनी एवं पूर्व महासचिव एडवोकेट ए एस कपूर विशिष्ट अथिति होंगे !केवींत्सा के अध्यक्ष संजय गुसाईं को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, सम्मेलन में देहरादून संभाग के शिक्षक भाग लेंगे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments